Zomato UPI Feature Launch : अब बिना KYC UPI फीचर का लाभ उठाए इस आसान तरीके से 2023।

Spread the love

Food Delivery की सुप्रसिद्ध कंपनी Zomato द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए Zomato UPI Feature Launch लॉन्च कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति बिना KYC किए Zomato की इस UPI सेवा का लाभ उठा सकता है। Zomato के द्वारा ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए समय समय पर ऐसी सेवाए शुरू किया जाता है। कुछ समय पहले Zomato ने अपना पहला क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया था। जिसके माध्यम से खाना ऑर्डर करने पर सभी लोगो को भरी भरकम कैशबैक मिलता था।

Zomato UPI Feature Launch करने का उद्देश्य अधिक से अधिक ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करना है। यदि आप भी बिना KYC UPI सेवा का इस्तेमाल करना चाहते है तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको Zomato UPI Feature से संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक देने वाले है। इस फीचर को आप कैसे एनेबल कर सकते है साथ ही आपको इससे क्या क्या फायदा मिलने वाला है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले

Zomato UPI Feature Launch

Zomato UPI Feature क्या है?

Online delivery कंपनी Zomato द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ICICI Bank के साथ साझेदारी करके UPI Feature को लॉन्च किया गया है। जिसके माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने Zomato app में UPI I’d को एड कर सकता है। Zomato UPI Feature को Zomato द्वारा अपने सभी ग्राहकों के लिए रोल आउट कर दिया गया है। अब सभी लोग इसका लाभ उठा सकते है।

अपने UPI I’d को Zomato में लिंक करने के बाद फूड ऑर्डर करते समय आप अपने सीधे UPI के माध्यम से पेमेंट कर सकते है। आपको किसी अन्य थर्ड पार्टी UPI application की अवश्यकता नही होगी। यदि आप भी Zomato UPI Feature का लाभ उठाना चाहते है तो अग्रलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से बिना KYC इसे enable कर सकते है।

यह भी पढ़े – Activate UPI International transaction on Phonepe । खुशखबरी अब दुनिया में कही भी करे UPI से लेनदेन ।

यह भी पढ़े – Paytm Payment Bank Launch UPI Lite feature : Paytm बनी UPI Lite की सेवा देने वाली पहली बैंक अब बिना पिन भेजे पैसे।

Zomato UPI Feature Benefits (फायदे)

Zomato UPI Feature का सबसे अधिक फायदे ऐसे व्यक्तियों को मिलने वाला है जो बिना KYC के UPI सेवा का लाभ उठाना चाहते है।

आप अपने किसी भी बैंक खाते को जोड़कर सीधे Zomato UPI Feature से अपने पैसे का भुगतान कर सकते है।

Zomato UPI Feature से भुगतान आपको सिक्योर UPI pin के माध्यम से करना होगा है। जिससे कोई फोर्ड होने का खतरा नहीं होता है।

Zomato UPI Feature के माध्यम से आप अपनी UPI ID को अपने सुविधानुसार बना सकते है। जिससे UPI I’d याद रखने में भी किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं होता है।

Zomato UPI Feature शुरू करने का फायदा यह भी है की आपको अपना खाना ऑर्डर करने के की किसी अन्य UPI app की सहायता नहीं लेना होगा। आप सीधे अपने Zomato ऐप से ही भुगतान कर सकते है।

Zomato UPI Feature Launch

Zomato UPI Feature Eligibility (योग्यता)

Zomato UPI Feature का लाभ उठाने के लिए आपके किसी भी बैंक खाते का UPI बना हुआ होना चाहिए।

साथ ही व्यक्ति के पास Zomato App mobile में इंस्टाल होना चाहिए और अकाउंट बना हुआ होना चाहिए।

Zomato UPI Feature चालू करने के लिए किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट होना अनिवार्य है।

इस सेवा को चालू करने के लिए आपके बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर उपलब्ध होना चाहिए।

Zomato UPI Feature Activate कैसे करे?

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Zomato App को लॉगिन कर लेना है।

Step 2. Homepage पर आने के बाद आपको profile के विकल्प पर क्लिक करके Zomato UPI Feature विकल्प पर क्लिक कर देना है।

Step 3. आपके सामने UPI लिंक करने करने का विकल्प दिखाई देगा। साथ ही उससे संबंधित सभी जानकारी दिखाई देगा।

Step 4. आपको Create your UPI ID पर क्लिक करके अपने बैंक का नाम का चयन कर लेना है।

Step 5. उसके बाद आपको अपने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर को चुन लेना है। आपका Zomato UPI Feature सफलतापूर्वक चालू हो जाएगा।

जिसके बाद आप आसानी से अपना पेमेंट करने के लिए Zomato UPI Feature का इस्तेमाल कर सकते है।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – Phonepe UPI lite : अब बिना UPI PIN के फोन पे से पैसे भेजे आ गया नया फीचर UPI lite on phonepe 2023।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *