बैंको द्वारा अपने ग्राहक डेटाबेस को बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगो को आकर्षित करने के लिए नई नई सेवाएं शुरू किया जाता है। नए अपडेट के मुताबिक यदि आपके पास एटीएम card उपलब्ध नहीं है तो आपको अपने खाते से पैसे की निकासी के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। अब आप Withdraw money without ATM card बड़ी ही आसानी से कर सकते है। आप पूरे भारतवर्ष में किसी भी एटीएम मशीन का उपयोग कर सकते है। जो पैसा निकासी के लिए बिल्कुल सुरक्षित माध्यम है।
यदि आप भी जानना चाहते है कि किस प्रकार आप भी बिना एटीएम कार्ड के किसी भी एटीएम मशीन के द्वारा अपने खाते से पैसे की निकासी कर सकते है। तो आज की इस आर्टिकल के माध्यम से संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक बताने वाले है। आपको हमारे द्वारा बताए स्टेप्स हो फॉलो करना होगा। जिसके सहायता से आप बड़ी ही आसानी से Withdraw money without ATM card कर सकते है।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।
Withdraw money without ATM card
बैंको द्वारा दिए गए नए अपडेट के मुताबिक अब आप अपने खाते से पैसे की निकासी करना चाहते है। तो अब आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसे की निकासी आसानी से कर सकते है। यदि आपके क्षेत्र में एटीएम मशीन मौजूद नहीं है तो आप POS मशीन के माध्यम से भी Withdraw money without ATM card कर सकते हैं आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। आपके पास सिर्फ अपने खाते का मोबाइल बैंकिंग की आवश्यकता पड़ेगी। जिसके माध्यम से आप पैसे की निकासी कर सकते है।
यह भी पढ़े – NPCI Link with Bank Account : बैंक खाते को NPCI से लिंक करे घर बैठे सबसे आसान तरीका 2023
यह भी पढ़े – Sbi kyc status check online : बैंक खाते की KYC घर बैठे चेक करे इस आसान तरीके से 2023
यह भी पढ़े – Launching Paytm UPI SDK : अब पेटीएम मर्चेंट ऐप से सीधे 4X तेज UPI payment करे न्यू सर्विस लॉन्च 2023
Withdraw money without ATM card के लिए आवश्यक चीजे।
वर्तमान खाता की यूजर आईडी
मोबाइल बैंकिंग पासवर्ड
बनाया हुआ टेंपररी 6 अंको का कोड
Withdraw money without ATM card कितने माध्यमों से कर सकते है।
Withdraw money without ATM card आप 2 तरीको से पैसे की निकासी आसानी कर सकते है। जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है पहले तरीके मे आप पूरे देश में एटीएम मशीन के द्वारा बिना एटीएम card के पैसे की निकासी कर सकते है। और दूसरा माध्यम POS मशीन के द्वारा आप किसी भी POS merchant पॉइंट पर जाकर Withdraw money without ATM card आसानी से कर सकते है।
दोनों ही माध्यम से पैसे को निकासी करने के लिए आपके बैंक खाते का मोबाइल बैंकिंग चालू होना अनिवार्य है। मोबाइल बैंकिंग की सहायता के बिना आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे की निकासी की प्रक्रिया के लिए रिक्वेस्ट नहीं कर सकते है। आपको हम दोनों तरीको से Withdraw money without ATM card की प्रक्रिया बताने वाले है।
Withdraw money without ATM card कैसे करे?
Step 1. Withdraw money without ATM card के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में YONO sbi ऐप को इंस्टॉल कर लेना है।
Step 2. इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के यूजर आईडी और पासवर्ड के सहायता से आपको अपना मोबाइल बैंकिंग लॉगिन कर लेना है।
Step 3. होमपेज पर आने के बाद आपको अनेकों विकल्प दिखाई देंगे। जिससे आप अपने खाते को मैनेज कर सकते है। आपको YONO cash के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Step 4. आपके सामने 2 विकल्प मिलेगा। आपको एटीएम मशीन से पैसा निकासी करने के लिए आपको एटीएम का चयन करना होगा।
Step 5. उसके बाद आपको 6 अंको का पिन बना लेना है। आपको एटीएम से पैसा निकासी के वक्त आपको इसकी जरूरत पड़ेगी। आपको अपने किसी भी नजदीक एटीएम मशीन में चले जाना होगा।
Step 6. आपको एटीएम मशीन के स्क्रीन पर YONO CASH का विकल्प चुन लेना है। या cardless transcation का चयन करना होगा। उसके बाद आपको वहीं 6 अंको का पिन दर्ज करना है। जो आपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग मे दर्ज किय था। जिससे आप बड़ी ही आसानी से पैसे की निकासी कर पाएंगे।
Withdraw money without ATM card by POS machine
POS मशीन से भी Withdraw money without ATM card करने के लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मोबाइल बैंकिंग चालू कर लेना है। उसके बाद आपको YONO कैश का विकल्प चुन कर आपको POS merchant के विकल्प का चयन कर लेना है। आपको 6 अंको का पिन बना लेना है। उसके बाद किसी भी POS merchant प्वाइंट पर जाकर आपको उसी बनाए हुए पिन कि सहायता से अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से पैसे की निकासी आसानी से कर सकते है।
ध्यान देने योग्य बातें।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से Withdraw money without ATM card करने के लिए YONO sbi से पैसे की निकासी की प्रक्रिया करने के बाद आपको कम से कम 4 घंटे बाद ही एटीएम मशीन द्वारा पैसे की निकासी करना चाहिए। अन्यथा आपका रिक्वेस्ट प्रोसेस में होने की वजह से पैसे निकासी मे समस्या हो सकती है।
Withdraw money without ATM card की सुविधा अभी फिलहाल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दी जा रहा है। यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारी है तो ही आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे की निकासी कर सकते है।
यदि आपके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाते का मोबाइल बैंकिंग चालू नहीं है तो सबसे पहले आपको ब्रांच द्वारा अपने मोबाइल बैंकिंग चालू करने के लिए और अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के लिए आवेदन करना होगा। उसके बाद ही आप Withdraw money without ATM card कर सकते है।
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।
यह भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account : Axis Bank में जीरो बैलेंस खाता खोलें जानिए संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक 2023