WhatsApp User Name Feature : अब Whatsapp नंबर देने की जरूरत नहीं User Name से होगा काम।

Spread the love

Meta कंपनी अपनी Whatsapp यूजर की सुविधाएं बढ़ाने के लिए दिन प्रतिदिन नई नई फीचर को लॉन्च कर रही है। मिली सूचना के अनुसार अब meta द्वारा WhatsApp User Name Feature को लॉन्च किया जाने वाला है। जिसके माध्यम से आपको किसी व्यक्ति को अपना whatsapp नंबर देने की अवश्यकता नही होगी। फिलहाल अभी इस फीचर को टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे यूजर के लिए यह सुविधाजनक है या नही पता किया जा सके।

हालांकि अभी तक WhatsApp User Name Feature के बारे में किसी प्रकार की आधिकारिक सूचना जारी नही किया गया है। पूर्ण रूप से WhatsApp User Name Feature को लॉन्च करने के बाद meta कंपनी द्वारा इसके रोल आउट की सूचना दिया जाएगा। मिली खबरी के मुताबिक आज की इस पोस्ट के माध्यम से WhatsApp User Name Feature के बारे में benefits और कुछ जानकारियां देने वाले है को आप सभी के लिए जानना बेहद जरूरी है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले

WhatsApp User Name Feature

WhatsApp User Name Feature क्या है?

WhatsApp User Name Feature – Whatsapp द्वारा एक नई सेवा लॉन्च किया जाने वाला है। जो उपयोगकर्ताओं को अपने प्रोफाइल के साथ एक User Name नाम जोड़ने की अनुमति देती है। पहले WhatsApp पर सभी लोगो को अपना व्यक्तिगत नाम ही लिखना पड़ता था।

WhatsApp User Name Feature की सहायता से आपको किसी भी व्यक्ति को अपना whatsapp नंबर देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने WhatsApp User Name को शेयर करके आसानी से उससे जुड़ सकते है। सभी कंपनियां अपने यूजर्स को एक यूजर नेम उपलब्ध कराती है। जो किसी भी व्यक्ति के प्रोफाइल में सर्च करके चैट किया जा सकता है।

यह भी पढ़े – How to enable whatsapp chat lock feature : अपने चैट पर लॉक लगाए कोई नही देख पाएगा आपका मैसेज 2023

यह भी पढ़े – SBI Zero Balance Account Opening Online – जीरो बैलेंस खाता खोलना हुआ बच्चो का खेल मात्र 5 मिनट में घर बैठे।

WhatsApp User Name Feature विशेषताएं।

WhatsApp User Name एक विशेष किस्म का व्यक्ति के प्रोफाइल का नाम होता है। सभी यूजर को एक विशेष किस्म का यूजर नेम उपलब्ध कराया जाता है।

Whatsapp यूजर अपने प्रोफाइल में जाकर अपने यूजर नेम को बदल भी सकते है। यूजर नेम बदलते समय अवेलेबल नेम को सेव किया जा सकता है।

WhatsApp User Name Feature के माध्यम से आपको किसी भी व्यक्ति से जुड़ने के लिए अपना whatsapp नंबर देने की अवश्यकता नही होती है। सिर्फ आप यूजर नेम शेयर करके किसी भी व्यक्ति से जुड़ सकते है।

WhatsApp User Name Feature

WhatsApp User Name Feature Activate कैसे करे?

WhatsApp User Name Feature को फिलहाल अभी टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। जल्दी ही meta कंपनी द्वारा इसे सभी यूजर के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। जिसे आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से चालू कर सकते है –

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में whatsapp को लेटेस्ट वर्जन से अपडेट कर लेना है।

Step 2. WhatsApp open करने के बाद आपको 3 डॉट के विकल्प पर क्लिक करके menu विकल्प में जाकर Profile पर क्लिक कर देना है।

Step 3. उसके बाद आपको WhatsApp User Name पर क्लिक कर देना है।

Step 4. अब आपके सामने कंपनी द्वारा ऑटो जेनरेटेड यूजर नेम दिखाई देगा। जिसे अपने सुविधानुसार बदल भी सकते है।

नोट – आप पैन आइकॉन पर क्लिक करके आसानी से अपना यूजर नेम बदल सकते है। लेकिन ध्यान रहे नया यूजर नेम किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नही लिखा जाने पर ही आपको उपलब्ध कराया जाएगा।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – WhatsApp Edit Message : किसी के पास भेजा गया मैसेज को Edit करे इस आसान तरीके से 2023


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *