WhatsApp Edit Message : किसी के पास भेजा गया मैसेज को Edit करे इस आसान तरीके से 2023

Spread the love

WhatsApp Edit Message – Whatsapp के माध्यम माध्यम से मैसेज करने वालो के साथ अक्सर एक ही समस्या आती है यदि आपने किसी के पास मैसेज करते समय कोई गलती कर दिया हैं तो आप उसे बाद में सुधार नही कर सकते थे। Meta जो की whatsapp की पैरेंट कम्पनी है उन्होंने अपने यूजर्स की इसी समस्या को ध्यान में रख कर बहुत सारे नए फीचर्स को लॉन्च किया है।

बीते दिन whatsapp द्वारा अधिकारिक सूचना जारी करके WhatsApp Edit Message के बारे में लोगो को सूचित किया गया है। कंपनी के फिलहाल अभी इस नई सेवा को सभी के लिए रोलआउट करने का प्लान कर रही है। यदि आप भी whatsapp यूजर है और किसी के पास मेसेज करते समय किसी किस्म की त्रुटि होने पर आप इस मेसेज में सुधार करना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले

WhatsApp Edit Message

WhatsApp Edit Message

Meta कंपनी द्वारा whatsapp के नए फीचर के बारे में सूचना जारी कर बताया गया है। यदि आपने किसी के पास मेसेज करते समय किसी प्रकार की कोई गलती लिखने में कर दिया है तो आपने मैसेज भेज दिया है आप उसे डिलीट नही करना चाहते हैं लेकिन सुधार करना चाहते है तो आप नए अपडेट के मुताबिक बड़ी ही आसानी से WhatsApp Edit Message feature के माध्यम से सुधार कर सकते है।

आपको मैसेज delete करने की आवश्यकता नहीं है। Whatsapp पर भेजे गए गलत मैसेज को आप 15 मिनट के अंदर ही सुधार कर सकते है। कंपनी द्वारा निर्धारित समय समाप्त होने के बाद आप WhatsApp Edit Message नही कर सकते है।

यह भी पढ़े – WhatsApp New Feature – खुशखबरी बीना OTP एक Whatsapp अब 5 मोबाईल में चलाए इस आसान तरीके से।

यह भी पढ़े – खुशखबरी Credit Card Without Income Proof यहा से करे अप्लाई Instant Approval के साथ मिलेगा घर बैठे

WhatsApp Edit Message feature anable कैसे करे?

Whatsapp द्वारा लॉन्च किए गए इस नई सेवा का लाभ उठाने के लिए सभी यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे है। Meta कंपनी द्वारा फीचर को रोल आउट करने की घोषणा होते ही सभी लोग अपने मोबाइल में WhatsApp Edit Message feature को एक्टिवेट करना चाहते है लेकिन सभी लोग परेशान है की वह कैसे इस सर्विस को चालू करे।

आपको बता दे की whatsapp द्वारा WhatsApp Edit Message Feature को फिलहाल कुछ ही यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है ताकि meta कंपनी को इस फीचर के बारे में लोगो की प्रतिक्रिया पता चल सके। यदि WhatsApp Edit Message feature सभी यूजर्स के लिए काफी सुविधानजक साबित होती है तो कंपनी द्वारा इसे सभी के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। उसके बाद अपने whatsapp app को playstore से update करके आप WhatsApp Edit Message सेवा का लाभ उठा सकते है।

WhatsApp Edit Message

WhatsApp Edit Message कैसे करे?

यदि आपके भी whatsapp में edit Message का विकल्प दिखाई दे रहा है तो आप इसका इस्तेमाल कर आसानी से किसी भी भेजे गए गलत message को 15 मिनट के अंदर सुधार कर सकते है। इस सेवा का लाभ आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके उठा सकते है –

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इंस्टाल Whatsapp App को अपडेट कर लेना है।

Step 2. App open करने के बाद आपने जिस व्यक्ति के पास गलत मैसेज भेजा है ओपेन कर लेना है।

Step 3. उसके बाद आपको उस मेसेज को सिलेक्ट कर लेना है। 3 डॉट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने edit Message का विकल्प दिखाई देगा।

Step 4. उस विकल्प का चयन करके आप आसानी से अपनी गलती सुधार करके Done पर क्लिक कर देंगे।

नोट – आप देखेंगे की आपका मैसेज में सुधार किया जा चुका है। ध्यान रहे इस सेवा का लाभ आप मात्र 15 मिनट के अंदर ही ले सकते है। समय समाप्त होने के बाद आप WhatsApp Edit Message नहीं कर सकते है।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – How to enable whatsapp chat lock feature : अपने चैट पर लॉक लगाए कोई नही देख पाएगा आपका मैसेज 2023


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *