फिनटेक फर्म Chqbook की टीम ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड पेमेंट्स बैंक (NSDL) के साथ मिलकर छोटे व्यवसाय के मालिकों के लिए Zero Balance Current Account लॉन्च किया गया है

Chqbook द्वारा अपने ग्राहकों के खाता की सुरक्षा के की बायोमेट्रिक लॉक की सेवा देता है जिससे ग्राहकों के साथ किसी प्रकार का फ्रॉड होने का खतरा नहीं होता है।

Step 1. सबसे पहले आपको चैकबुक की ऑफिशियल ऐप को इंस्टाल कर लेना है। ओपन करके मोबाइल नंबर देकर OTP वेरीफाई कर देना है।

Step 2. अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी देकर नेक्स्ट कर देना है। आपसे जिस मोबाइल नंबर को लिंक करना चाहते है उसे चुनने के लिए बोला जाएगा

Step 3. उसके बाद आपको अपना आधार संख्या भरकर आधा कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को वेरीफाई कर देना है।

Step 4. अब आपको अपनी सभी निजी जानकारी को भरना होगा। उसके बाद आपको दोबारा अपना मोबाइल नबर OTP को वेरीफाई करना होगा।

Step 5. वेरीफाई करने के बाद आपको MPIN बना लेना है। उसके बाद आपको अपना शेयर कोड में अपना आधार कार्ड का आखरी 4 अंक भर देना है।

Step 6. होमपेज पर आने के बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट करने का विकल्प दिखाई देगा। आपका Chqbook Zero Balance Current Account open हो गया है।

Step 7. Activate account के विकल्प का चयन करके आपको अपना मौजूद UPI I'd लिंक करके अपना खाता चालू कर लेना है।

Step 8. सभी स्टेप्स को करने के बाद आपका खाता सफतापूर्वक चालू हो जाएगा। अब आप अपने Chqbook zero balance current account का लाभ उठा सकते है।