योद्धा फिल्म एक विमान हाईजेक आधारित कहानी है जिसे किस प्रकार देशभक्त अपनी जान की बाजी लगा कर छुड़ाता है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में एक कमांडो है। जिनके साथ मुख्य अभिनेत्री राशि खन्ना सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगी।

योद्धा फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक विशेष टास्क फॉर्म में कार्यरत होते है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के पूरा का रोल इसमें अभिनेता रोनित रॉय द्वारा किया गया है।

फिल्म में उनकी पत्नी राशि मंत्रालय में विशेष पोस्ट पर काम करती है जिन्हे बाद में एक उदास और कमजोर दिखाई पड़ते प्रधान मंत्री का सचिव बना दिया जाता है।

इस कहानी के मुख्य किरदार अरुण को सुंदरवन में बांग्लादेशी घुषपैठियो को मार गिरता है। जिसके पश्चात उनकी बहुत प्रशंसा किया जाता है।

हम देखते है की कुछ समय पश्चात एक विमान को अपहरण कर लिया जाता है। जिसके लिए युद्ध होने के पश्चात काबू नही पाया जाता है।

इसका पूरा इल्जाम योद्धा पर डाल दिया जाता है और अरुण को दोषी पाकर उनके अंत में उन्हें स्पेशल टास्क फोर्स से निकल दिया जाता है।

योद्धा फिल्म एक विमान हाईजेक आधारित कहानी है जिसे किस प्रकार देशभक्त अपनी जान की बाजी लगा कर छुड़ाता है।