यदि आपके पास एटीएम card उपलब्ध नहीं है तो अब आप Withdraw money without ATM card बड़ी ही आसानी से कर सकते है।

आप 2 तरीको से पैसे की निकासी आसानी कर सकते है। पहले तरीके मे एटीएम मशीन और दूसरा POS मशीन के द्वारा

Step 1. Withdraw money without ATM card के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में YONO sbi ऐप को इंस्टॉल कर लेना है।

Step 2. इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के यूजर आईडी और पासवर्ड के सहायता से आपको अपना मोबाइल बैंकिंग लॉगिन कर लेना है।

Step 3.आपको अनेकों विकल्प दिखाई देंगे। जिससे आप अपने खाते को मैनेज कर सकते है। आपको YONO cash के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

 Step 4. आपके सामने 2 विकल्प मिलेगा। आपको एटीएम मशीन से पैसा निकासी करने के लिए आपको एटीएम का चयन करना होगा।

Step 5. 6 अंको का पिन बना लेना है। एटीएम से पैसा निकासी के वक्त आपको इसकी जरूरत पड़ेगी। 

Step 6. एटीएम मशीन के स्क्रीन पर YONO CASH का विकल्प चुन लेना है। या cardless transcation का चयन करना होगा। 

Step 7. उसके बाद आपको वहीं 6 अंको का पिन दर्ज करना है। जो आपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग मे दर्ज किय था।