Whatsapp द्वारा एक नई सेवा लॉन्च किया जाने वाला है। जो उपयोगकर्ताओं को अपने प्रोफाइल के साथ एक User Name नाम जोड़ने की अनुमति देती है।

WhatsApp User Name Feature की सहायता से आपको किसी भी व्यक्ति को अपना whatsapp नंबर देने की आवश्यकता नहीं है।

आप अपने WhatsApp User Name को शेयर करके आसानी से उससे जुड़ सकते है। जो किसी भी व्यक्ति के प्रोफाइल में सर्च करके चैट किया जा सकता है।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में whatsapp को लेटेस्ट वर्जन से अपडेट कर लेना है।

WhatsApp User Name      Feature Activate

Step 3. उसके बाद आपको WhatsApp User Name पर क्लिक कर देना है। आपके सामने कंपनी द्वारा ऑटो जेनरेटेड यूजर नेम दिखाई देगा

Step 4. जिसे अपने सुविधानुसार आप पैन आइकॉन पर क्लिक करके आसानी से अपना यूजर नेम बदल सकते है।