हाल ही में व्हाट्सएप में एक नया बग पाया गया है, जिसने सभी व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को चिंतित कर दिया है।

यदि कोई भी व्यक्ति इस बग को आपके ग्रुप या व्हाट्सएप में मैसेज के माध्यम से लिखकर भेज देता है तो आपका व्हाट्सएप क्रैश हो जाता है

यदि आप अपने दोस्तो के साथ मजाक करना चाहते है तो आप आसानी से WhatsApp Latest Bug बना सकते है और किसी का भी व्हाट्सएप क्रैश कर सकते है।

आपको सिर्फ चैट में जाकर एक प्रकार का कोड लिखना होता है। WhatsApp Latest Bug बनाने के लिए आपको मात्र फोटो में दर्शाए गए कोड को same तरीके से लिख लेना है।

जिस भी व्यक्ति का व्हाट्सएप या ग्रुप क्रैश करवाना चाहते है तो उसके चैट बॉक्स में जाकर लिखकर भेज देना है।

यह bug केवल एंड्रॉयड यूजर्स के मोबाइल में सक्रिय हो जाता है हालांकि iphone यूजर्स के लिए बिलकुल भी चिंता करने की अवश्यकता नही है

आपके व्हाट्सएप में भी WhatsApp Latest Bug के कारण ऐप एरर आ रहा है तो आपको खाता डिलीट करने की आवश्यकता नहीं है।

व्हाट्सएप अकाउंट को whatsapp Web में जाकर लॉगिन कर लेना है। उसके बाद आपको वहा से आपको code डिलीट कर देना है।