बीते दिन whatsapp द्वारा अधिकारिक सूचना जारी करके WhatsApp Edit Message के बारे में लोगो को सूचित किया गया है।

यदि मेसेज करते समय लिखने में गलती कर दिया है तो WhatsApp Edit Message feature के माध्यम से सुधार कर सकते है।

आपको मैसेज delete करने की आवश्यकता नहीं है। Whatsapp पर भेजे गए गलत मैसेज को आप 15 मिनट के अंदर ही सुधार कर सकते है।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इंस्टाल Whatsapp App को अपडेट कर लेना है।

whatsapp edit message 

Step 2. App open करने के बाद आपने जिस व्यक्ति के पास गलत मैसेज भेजा है ओपेन कर लेना है।

Step 3. उसके बाद आपको उस मेसेज को सिलेक्ट कर लेना है। 3 डॉट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने edit Message का विकल्प दिखाई देगा।

Step 4. उस विकल्प का चयन करके आप आसानी से अपनी गलती सुधार करके Done पर क्लिक कर देंगे।

आप देखेंगे की आपका मैसेज में सुधार किया जा चुका है। समय समाप्त होने के बाद आप WhatsApp Edit Message नहीं कर सकते है।