हाल ही में HDFC बैंक ने अपना एक नया क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है। अब इसे सभी लोगो के लिए लाइव कर दिया गया है।

Upi rupay credit card के लिए 250 रूपए का शुल्क लिया जा रहा है लेकिन अग्रलिखित प्रकिर्या द्वारा आवेदन करने से लाइफटाइम के लिए बिलकुल मुफ्त में मिल जाएगा।

UPI Rupay Credit Card द्वारा किराने का सामान, सुपरमार्केट और डाइनिंग खर्च और PayZapp लेनदेन पर 3% कैशपॉइंट प्राप्त कर सकते है।

यूटिलिटी खर्च पर 2% कैशपॉइंट प्राप्त कर सकते है। (एक महीने में अधिकतम 500 पॉइंट कमाए जा सकते हैं)

Step 1. सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

UPI credit card apply

Step 2. Website पर आने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और क्रेडिट कार्ड या अपना खाता संख्या देकर लॉगइन कर लेना है।

Step 3. उसके बाद होमपेज पर आने के पश्चात क्रेडिट कार्ड विकल्प में आपके सामने UPI Rupay Credit Card का विकल्प पर क्लिक कर देना है।

Step 4. आपको सामने UPI Rupay Credit Card se संबंधित सभी जानकारी दिखाई देगा।  ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद नेक्स्ट कर देना है।

Step 5. आवेदन की प्रक्रिया में पूछ गए सभी चीजों को भर देना है hdfc बैंक द्वारा स्वीकार करने के पश्चात लिमिट उपलब्ध करा दिया जाएगा।