SBI Amrit kalash scheme - अब इस तारीख तक SBI अमृत कलश स्कीम का फायदा उठाए बिना परेशानी के 2023। SBI reintroduces Amrit Kalash FD scheme

Scheme में दो तरह के प्लान हैं - पहला प्लान 10 वर्ष दूसरा प्लान 15 वर्ष तक का होता है। पहले प्लान में तीन वर्षों बाद 15% का रिटर्न मिलता है और बाद में प्रत्येक तीन वर्षों बाद 10% का रिटर्न मिलता है

दूसरे प्लान मे तीन वर्ष बाद 15% रिटर्न मिलता है बाद में प्रत्येक तीन वर्ष बाद 11% का रिटर्न मिलता है। योजना के अंतर्गत पैसे FD के लिए आय लिमिट नहीं  है अधिकतम जमा राशि 50 लाख निर्धारित किया गया है।

Amrit kalash scheme का लाभ ऑनलाइन लेने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल कर आसानी से घर बैठे उठा सकते है Yono ऐप को इंस्टाल कर लेना है। यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर ऐप में लॉग इन करना है।

होम पेज पर आने के बाद आपको डिपॉजिट स्कीम के विकल्प में जाकर अमृत कलश योजना का चयन कर लेना है आपके द्वारा जमा की जाने वाली राशि और जमा करने की अवधि का चयन करने के लिए बोला जाएगा।

पैसा जमा करने के लिए आपके स्वयं के एसबीआई खाते से पैसा निकालने की भी आवश्यकता पड़ेगी। उसमें से पैसा निकाल ले और एसबीआई अमृत कलश योजना में जमा कर देंगे

जब आप जमा करने के लिए राशि और जमा करने की अवधि का निर्धारण कर देते है, तो आपके अंत में  फाइनल सबमिट कर देना है। आपका पैसा एक योजना के लिए सफलतापूर्वक जमा हो चुका है।