सैमसंग ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन samsung galaxy a55 और गैलेक्सी A35 5G लॉन्च करके कीमत का खुलासा कर दिया है।

सैमसंग के द्वारा लांच किए गए यह दोनों स्मार्टफोन 18 मार्च से सैमसंग की वेबसाइट तथा अन्य पार्टनर स्टोर पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध किए जाएंगे।

Samsung कंपनी द्वारा अपने Samsung galaxy A55 5G और Samsung galaxy S35 5G को कंपनी द्वारा 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 

Samsung galaxy A55 के 8gb+128gb वेरिएंट की कीमत 36,000 रूपए निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही 8gb+256gb की कीमत 37,000 रुपए रख गया है। 

Samsung galaxy S35 की 8gb+128gb की कीमत 28,000 रूपए और 8gb+256gb की कीमत 30,000 रूपए निर्धारित किया गया है।

इसके अलावा सैमसंग द्वारा लॉन्च किया गया दोनो स्मार्टफोन को खरीदने के दौरान अलग अलग कैशबैक, और वाउचर प्राप्त कर सकते है।

Samsung galaxy A55 स्मार्टफ़ोन में फ्रंट कैमरा 32mp का दिया गया है साथ ही बैक कैमरा 50mp का शामिल किया गया है।

इसके साथ ही samsung galaxy S35 के कैमरा की बात करो तो फ्रंट कैमरा 13mp और बैक वाला 50mp का कैमरा दिया जाता है।

डिजाइन के मामले में सैमसंग A55 ने इस बार कुछ हट के किया है जिसमे स्मार्टफोन के बैक फ्रेम मेटल का बनाया गया है जबकि A35 ग्लास का बनाया हुआ है।