आप एटीएम कार्ड लेकर इसका फायदा उठा सकते है। साथ ही आप माइनर UPI सेवा का आनंद लेना चाहते है तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Omni card अब आरबीआई से लाइसेंस लेने वाली पहली E-wallet कंपनी बन गई है। रिजर्व बैंक के साथ डायरेक्ट लाइसेंस प्राप्त होने के कारण इसके UPI इस्तेमाल से कोई परेशानी नहीं होती है।

Omni Card में अकाउंट बनाने के बाद आपको UPI सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको होमपेज पर UPI के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के पश्चात आपको अपना upi आईडी दिखाई देगा। नेक्स्ट करने के बाद अपना UPI Pin बना लेना है।

फिर दोबारा उसी पिन को कन्फर्म कर देंगे। आपका Omni Card Minor UPI आसानी से बन जाएगा। जिसका उपयोग कर कही भी पेमेंट कर सकते है।