भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में एक बड़ा निर्णय लिया है जिसके तहत उपभोक्ताओं के लिए माइनर यूपीआई (Unified Payments Interface) सुविधा को बंद कर दिया है।

ऐसे में जो भी माइनर है उन्हे अब UPI के माध्यम से लेनदेन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा खुद लाइसेंस प्राप्त करने के पश्चात ही कोई भी माइनर यूपीआई वॉलेट नाबालिगों के लिए यूपीआई सेवा प्रदान कर सकती है।

जो भी कंपनी माइनस को यूपीआई का लाभ प्रदान करना चाहती हैं वह किसी अन्य बैंकों के माध्यम से यूपीआई प्रदान नहीं कर सकती हैं

रिजर्व बैंक ने कुछ कंपनी की UPI सेवा को बंद कर दिया है। जो कुछ इस प्रकार है - FYP Akudo Muvin Fampay इत्यादि 

ऐसे ही एक माईनर UPI वॉलेट Omni Card के बारे में आपको बताने वाले है जो आरबीआई द्वारा डायरेक्ट लाइसेंस प्राप्त कर UPI प्रदान करती है।

Omni Card के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है और minor UPI बना सकते है।