पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा दोनो ने अपने रिश्तों को पब्लिक किया है जिसे लेकर सुर्खियों में बने हुए है

खबर सामने आ रही है की पुलकित सम्राट और  कृति खरबंदा बहुत जल्दी दोनो शादी के बंधन में भी बंधने वाले है।

पुलकित ने 2014 में ही अपनी गर्ल  फ्रेंड श्वेता रोहिरा से शादी की थी जिसके बाद 2015 में ही उनका तलाक हो गया था।

खबरों के मुताबिक pulkit samrat and kriti kharbanda लव बर्डस की शादी 15 मार्च 2024 को दिल्ली में ही होगी 

pulkit samrat and kriti kharbanda की पहली मुलाकात 2019 में पागलपंती फिल्म के शूटिंग के दौरान सेट पर हुई थी।

pulkit samrat and kriti kharbanda की शादी में वॉलीवुड के कुछ दोस्त और फुकरे फिल्म के अन्य कलाकार इसी हफ्ते दिल्ली पहुंचने वाले है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक सम्राट और कृति को प्री वेडिंग 13 मार्च से ही शुरू हो जाएगी और 15 मार्च को फाइनल शादी हो जाएगी

दोनो लव बर्डस शादी में ज्यादा खर्च और दिखावा न करके सादगी भरी शादी करना चाहते है। इसीलिए  शादी समारोह में कई हस्तियां शामिल नहीं होंगी