Pink whatsapp scam  - बीते कुछ दिनों से मार्केट में व्हाट्सएप के माध्यम से स्कैम करने की बाते सामने आ रही है। इस scam को अंजाम देने के लिए स्कैमर Pink whatsapp का सहारा ले रहे है।

Pink whatsapp scam में स्कैमर व्हाट्सएप यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए के पास एक अज्ञात लिंक भेजते है 

Pink whatsapp scam के बाद मुंबई की साइबर पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से एक ट्वीट करके सूचना जारी कर लोगो को जागरूक किया है।

जिस भी यूजर्स को किस भी अज्ञात जगह से कोई लिंक प्राप्त हुआ है और वह व्हाट्सएप की ऑफिशियल अपडेट होने का दावा करता है तो आपको उससे बचना चाहिए

यदि आपने उस लिंक पर क्लिक करके किसी भी चीज को इंस्टाल किया है तो आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर किसी भी अज्ञात ऐप या एक्सटेंशन को डिलीट कर देना है।