मोबाइल ऐप मार्केटप्लेस की दुनिया में गूगल और एप्पल प्ले स्टोर के साथ फोनपे ने भी अपना एक एप स्टोर लॉन्च करने का निर्णय लिया है।
शुरुआती वर्ष के लिए ऐप को लिस्टिंग करने की सुविधा निशुल्क रखा गया है तथा उसके पश्चात भी बहुत कम वार्षिक शुल्क लागू किया जाएगा।
indus एप स्टोर किसी भी डेवलपर से प्लेटफार्म शुल्क या अपने एप्लीकेशन को प्रदान करने के लिए कमीशन नहीं लेगा।