मोबाइल ऐप मार्केटप्लेस की दुनिया में गूगल और एप्पल प्ले स्टोर के साथ फोनपे ने भी अपना एक एप स्टोर लॉन्च करने का निर्णय लिया है।

फोनपे द्वारा लांच किया जाने वाला एप स्टोर Indus स्टोर के नाम से जाना जाएगा

शुरुआती वर्ष के लिए ऐप को लिस्टिंग करने की सुविधा निशुल्क रखा गया है तथा उसके पश्चात भी बहुत कम वार्षिक शुल्क लागू किया जाएगा।

indus एप स्टोर किसी भी डेवलपर से प्लेटफार्म शुल्क या अपने एप्लीकेशन को प्रदान करने के लिए कमीशन नहीं लेगा।

phonepe चार लाख एप्स को 13भाषाओं के साथ indus एप स्टोर पर लॉन्च करने के लिए तैयार है।

कंपनी पूरी तरह एंड्रॉइड ऐप स्टोर संचालित करती है। जिसे इंडस ऐप बाज़ार के नाम से जाना जाता है।