कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी हुई कई फिल्में देख कर हंसते हंसते पेट दर्द तो होता ही था इस बार उन्होंने कुछ गजब ही बना दिया है।

मडगांव एक्सप्रेस कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी 2 घंटे 24 मिनट की शानदार और कॉमेडी फिल्म है जिसकी कहानी आपके साथ कुछ शेयर करेंगे

मडगांव एक्सप्रेस 80 के दशक में जन्मे 3 दोस्तो के ऊपर ही बनी कहानी है जो गोवा में मिलने का प्लान करते है।

तीनो दोस्तो के हाई स्कूल और कॉलेज में असफल होने के बाद अलग अलग देश में रहते है। गोवा में मिलने के दौरान कहानी की मुख्य शुरुआत होती है।

मडगांव एक्सप्रेस फिल्म में नोरा फतेही, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी जैसे कलाकार शामिल है।

जब तीनो दोस्त समुंद्र के किनारे जाते है इसी दौरान उनका बैग किसी गैंगस्टर से बदल जाती है।

मडगांव एक्सप्रेस फिल्म में तीनो दोस्त मिलकर इस गड़बड़ी से निकलने का उपाय सोचते है जिसमे पूरी कहानी रोमांचक और हंसी से भरपूर हो जाती है।

मडगांव एक्सप्रेस भारतीय कॉमेडी ड्रामा फिल्मों में से एक बहतारीन फिल्म है जिसे देख दर्शकों के पेट दर्द हो जाए।

मडगांव एक्सप्रेस फिल्म में बेबी इसे लाओ, तारो के नजारे, हसने की कोई बात नही, हम यही, बहुत भरी, तुम्हारी मां कौन है, मामों चित्ते जैसे गाने है।