Jio 5g phone - जियो ने दिया बड़ी खुशखबरी लॉन्च किया इतना सस्ता 5g स्मार्टफोन जानिए कीमत और फीचर्स।
Jio 5G Smartfone
रिलायंस जियो ने बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपने Jio 5g phone को लॉन्च करने वाली है जो बहुत ही सस्ता है। कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन का नाम जियो फोन नेक्स्ट रखा गया है।
Jio 5g phone एक अच्छा स्मार्टफोन होने की उम्मीद है। इसे लोग ज्यादातर डेटा और कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है क्युकी jio अपने यूजर को एक खास किस्म की डेटा सेवा प्रदान करती है।
Jio 5g phone processer
Jio 5g में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर दिया जाएगा जो 1.3 जीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर चिपसेट है। 308 जीपीयू जो बुनियादी गेमिंग और ग्राफिक्स-इंटेंसिव परफॉर्मेंस को अच्छा बनाता है।
Jio 5g phone camera features
jio 5g phone back camera 13 MP का और 2.2 मेगा पिक्सल का सेंसर होगा। बात करे फ्रंट कैमरा की तो 8MP का सेल्फी कैमरा होगा ।
इस फोन में 5000 MAH बैटरी होगी जो पूरे दिन के लिए पर्याप्त होगा। फोन में एक अलग से हाई स्पीड चार्जर दिया जाएगा जो 0 से 50 फीसदी केवल 20 मिनट में चार्ज कर सकता है।
Jio 5g phone price
jio के अगले 5g 2 वेरिएंट में देखने को मिल सकता है। इसकी कीमत संभवत 8,000 रुपये से शुरू होकर 15,000 रुपये तक हो सकती है।