आईपीएल का सीजन शुरू होने वाला है हर साल आईपीएल देखने के लिए लोग उत्सुक रहते है आज आपको मोबाइल पर jio cinema से फ्री में ipl देखने का पूरा तरीका बताएंगे।

BCCI ने अपने आईपीएल के लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार को कंपनियों को बेच दिया है। जिसमे से एक jio cinema भी है जिसकी सहायता से सभी भारतीय इसका आनंद ले सकते है।

Jio cinema ऐप के सभी उपयोगकर्ता मुफ्त में मोबाइल, टीवी तथा लैपटॉप पर भी लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते है जिसकी प्रक्रिया अग्रलिखित है।

Free IPL live stream देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में प्लेस्टोर ओपन कर लेना है। आप इसके ios के मध्यम से भी देख सकते है।

Jio cinema App install करने के बाद ओपन कर कुछ परमिशन को allow कर देना है।

IPL 2024 शुरू होने के पश्चात होमपेज पर दिखाए जा रहे ipl बैनर पर क्लिक करे।

जिसके पश्चात आप फ्री में ipl ka मजा ले सकते है। Jio company के तरफ से कुछ नए रिचार्ज प्लान भी जारी किया गया है जिससे बिना रुकावट आप लाइव देख सकते है।

219 रूपए के रिचार्ज के साथ आपको 3gb डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 5g डाटा, प्रतिदिन 100 sms मिलता है जिसकी वैद्यता 14 दिनों तक रहेगी।

इसी प्रकार 399 रूपए के रिचार्ज में आपको 3gb data के साथ 6gb data अतिरिक्त दिया जाता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉल, 100 sms प्रतिदिन तथा असीमित 5g डाटा दिया जाता है जिसकी वैद्यता 28 दिनों के लिए होता है।