यदि आप लॉन या कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। नहीं तो आपको काफी परेशानियां हो सकती है।
हालांकि कुछ क्रेडिट कार्ड FD based उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन सिबिल स्कोर के माध्यम से आप बेहतरीन रिवार्ड के साथ किसी क्रेडिट कार्ड को प्राप्त कर सकते है
सिबिल स्कोर cibil और Experian कंपनी द्वारा दर्शाया जाता है जिसे लगभग सभी कंपनियां महत्व देती है।
जिन लोगो के पास कोई क्रेडिट कार्ड मौजूद नहीं रहता है या उन्होंने कभी कोई लोन नहीं लिया है तो उनका क्रेडिट स्कोर नही बन पाता है।
ऐसे ही एक क्रेडिट कार्ड का नाम है One Card । यह एक Fd बेस्ड क्रेडिट कार्ड है जो बिना सिबिल स्कोर के ही सभी लोगो को आसनी से जारी कर दिया जाता है।
सिबिल स्कोर को बढ़ाने का एक अच्छा तरीका यह है की मोबाइल में Amazon pay later, Flipkart pay later जैसी पे लेटर ऐप को इंस्टाल कर account active कर लेना है।
अपना किसी भी मोबाइल का रिचार्ज या बिल का भुगतान अपने pay later App के माध्यम से करना होगा। और अपना pay later account का बिल भुगतान समय पर करते रहना है