HDFC Bank zero balance account खोलना चाहते है। तो एचडीएफसी बैंक आपके लिए बहुत बेहतरीन जीरो बैलेंस खाता लेकर आया है।

बचत खाता खोलने पर सभी खाताधारकों को एक निःशुल्क पासबुक मिलती है। जीरो-बैलेंस खातों के लिए भी है।

जीरो-बैलेंस खाते के साथ एक एटीएम/डेबिट कार्ड मिलेगा। किसी भी एटीएम से पैसे की निकासी कर सकते

HDFC बैंक का मूल बचत बैंक जमा खाता (BSBDA), आपको न्यूनतम शेषराशि बनाए रखने की आवश्यकता के बिना सर्वोत्तम बैंकिंग सेवाओं प्रदान करता है।

Step 1. HDFC BSBDA खाता आप सिर्फ ऑफलाइन के माध्यम से ही खोल सकते है। अपने नजदीकी HDFC शाखा में चला जाना है।

Step 2. शाखा में जाने के पश्चात Bsbda खाता फॉर्म लेना होगा। फॉर्म को आधार कार्ड के मुताबिक भरकर जमा कर देना है।

Step 4. फॉर्म जमा करने के बाद आपका आवेदन बैंक अधिकारियों द्वारा वेरिफाई करके आपका खाता खोल दिया जाएगा।

Step 5. एचडीएफसी BSBDA खाता बिल्कुल निशुल्क है इसके लिए आपसे किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।