Gmail इस्तेमाल के लिए देने होंगे पैसे नही तो दिखेगा विज्ञापन जाने Gmail का नया update 2023

Google के द्वारा दिए जाने वाले Gmail की सेवा अभी तक बिलकुल मुफ्त दिया जा रहा है बीते दिन Gmail के तरफ से न्यू फीचर्स को रोल आउट किया गया है

जिसके बाद बहुत सारे यूजर के जीमेल अकाउंट में विज्ञापन को देखा गया है। जब से Gmail अपने वित्तीय मॉडल में शुरू हुआ है

कंपनी के इस नए मॉडल को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है अब मुफ्त जीमेल की सेवा समाप्त करके इसे paid service करने की तैयारी शुरू की जा रही है

अभी तक सिर्फ यूट्यूब पर वीडियो देखने पर और किसी वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ने के लिए ही विज्ञापन देखना पड़ता था। बहुत सारे यूजर को बीच में विज्ञापन से काफी परेशानियां भी होती थी

जीमेल यूजर्स को अपने जीमेल अकाउंट में यूट्यूब और वेबसाइट की तरह ही आर्टिकल देखने को मिल रहा है। हालांकि अभी तक इस सर्विस को सभी यूजर्स के लिए लागू नहीं किया गया है।

विशेषज्ञों का मानना है की गूगल अब अपने जीमेल की मुफ्त सेवा को बंद करके इसमें भी फ्री यूजर्स के लिए विज्ञापन दिखाया जाएगा अन्यथा यूजर्स को प्रीमियम लेना होगा।