Driving License download - गुम या चोरी हो जाने पर सिर्फ नाम से ड्राइविंग लाइसेंस मंगवाए मात्र 5 मिनट में सारी जानकारी पढ़े 2023
नया ड्राइविंग लाइसेंस मंगवाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस नंबर की आवश्यकता होती है। ड्राइविंग लाइसेंस नंबर नहीं पता है तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से सारी जानकारी विस्तार से बताने वाले है
Step 1. परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है। आपको अपना राज्य सेलेक्ट कर लेना है। driving License related services पर क्लिक कर देना है।
Step 2. other विकल्प पर क्लिक करके find application number पर क्लिक कर देना है अपने राज्य का कोड और अपना परिवहन कार्यालय को चुन लेना है।
Step 3. अपना नाम देना है, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर देकर नेक्स्ट कर देना है। ड्राइविंग लाइसेंस के आखरी के 4 अंक दिखाई देंगे। get detail पर क्लिक कर सारी जानकारी आ जायगी।
Order Driving License
Setp 1. सड़क परिवहन के होमपेज पर आ जाना है। आपको apply for Duplicate DL के विकल्प पर क्लिक कर देना है लाइसेंस नंबर, जन्म तिथि दे कर get detail पर क्लिक कर देना है।
Step 2. ड्राइविंग लाइसेंस का फोटो अपलोड करना होगा। एक रेफरेंस नंबर दे दिया जाएगा। डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस जारी होने के बाद आपके पते पर डाक के माध्यम से भेज दिया जाएगा।