बड़ी खबर अब बिना सिविल स्कोर instant credit card प्राप्त करे। Credit card without cibil score मात्र 5 मिनट में।

आप दो तरीके से बिना सिविल स्कोर के क्रेडिट कार्ड ले सकते है जिसके बारे में बताने वाले है। जिसे कोई भी व्यक्ति बिना सिविल स्कोर के प्राप्त कर सकता है।

Credit card without cibil score के प्राप्त करने के लिए आपको एक निश्चित राशि के रूप में कुछ पैसे जमा करना होता है। जिसे क्रेडिट कार्ड प्रदाता कंपनी द्वारा आपकी क्रेडिट लिमिट बना दी जाती है।

दूसरा एड-ऑन क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने का है। आपके परिवार में कोई व्यक्ति क्रेडिट कार्ड पहले से है Add ऑन के रूप में जोड़ता है बिना सिविल स्कोर के एक एड-ऑन क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। 

आज आपको हम ऐसे ही Niyo global credit card के बारे में आवेदन प्रकिया बताने वाले है। जिसे आप तुरंत आसानी से प्राप्त कर सकते है।

नियो ग्लोबल क्रेडिट कार्ड अपने क्रेडिट कार्ड धारकों को अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान कई प्रकार के फायदे प्रदान करता है। यह आपको किसी भी देश में विदेशी मुद्रा में खर्च करने की अनुमति देता है। 

अपना नियो ग्लोबल बैंक के ऐप को अपने कर लेना है। उसके पश्चात आपको क्रेडिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक कर देना है अब अपनी सभी निजी जानकारी को दे देंगे

उसके बाद आप की जानकारी बैंक द्वारा वेरीफाई हो जाने के पश्चात आपसे 5000 रूपए को राशि जमा करने के लिए बोला जाएगा।इस राशि को जमा करने के बाद 10 से 12 दिनों के अंदर आपने वर्तमान पते पर पहुंचा दिया जाएगा

यदि आप नियो ग्लोबल बैंक के मौजूदा ग्राहक नही है तो आप इसे नियो ग्लोबल बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। for more information please visit our website.