बीते दिन बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके तहत आप Cardless ATM Withdrawal by UPI कर सकते है।

इसके लिए आपको अपना एटीएम कार्ड साथ में रखने या बैंक खाताधारी के पास एटीएम उपलब्ध होने की आवश्यकता नहीं है।

इस फीचर के माध्यम से सभी UPI यूजर अपने UPI App का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से एटीएम मशीन द्वारा पैसे की निकासी कर सकते है।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी किसी भी एटीएम मशीन के जाना होगा। उसके बाद आपको एटीएम मशीन स्क्रीन पर कार्डलेस विड्रॉल का विकल्प का चयन कर लेना है।

Step 2. उसके बाद आपको एटीएम मशीन स्क्रीन पर विड्रॉल थ्रू UPI का विकल्प चुन लेना है। अब आपको निकासी की राशि भर देना है।

Step 3. उसके पश्चात आपको QR code दिखाई देगा। जिसे अपने UPI App द्वारा स्कैन करके UPI Pin देकर पेमेंट कर देना है।

Step 4. आपका पेमेंट सक्सेस होने के पश्चात आपको एटीएम मशीन पर फाइनल सबमिट कर देना है। आपका पैसा सफतापूर्वक निकासी हो जाएगा।

Cardless ATM Withdrawal by UPI के माध्यम से आप पूरे भारत किसी भी एटीएम मशीन के माध्यम से अधिकतम 5000 रूपए की निकासी कर सकते है।