बीते दिन एक्सिस बैंक ने अपने मौजूद खाताधारियों के लिए Axis one view features को लॉन्च किया है। जो सभी यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है।

Axis one view features के माध्यम से कोई भी धाताधारी अपने किसी भी बैंक खाता की जानकारी एक्सिस बैंक के मोबाइल बैंकिंग की सहायता से देख सकते है।

साथ ही आप उस बैंक खाते के साथ लिए गए लेनदेन को देखने के लिए स्टेटमेंट भी डाउनलोड कर सकते है। जिससे आपको अन्य बैंक के मोबाइल बैंकिंग की सहायता लेने की अवश्यकता नही है।

Finvu जो एक RBI द्वारा रेगुलेटेड अकाउंट एग्रीगेटर है जिसके माध्यम से एक्सिस बैंक नए नए सेवा को प्रदान करना शुरू कर दिया है।

Step 1. Axis One-View feature का आनंद लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने एक्सिस मोबाइल बैंकिंग के ऐप को ओपन कर लेना है।

Axis One-View feature लॉन्च पर एक्सिस बैंक के अध्यक्ष और प्रमुख के अनुसार - "एक्सिस बैंक 'ओपन' बैंकिंग की पावर में विश्वास करता है और एक्सिस बैंक लगातार डिजिटल-फर्स्ट उत्पादों में निवेश कर रही हैं