Axis Bank द्वारा एक नए जीरो बैलेंस बचत खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। आप मोबाइल के माध्यम से घर बैठे ही ओपन कर सकते है।
Axis Bank infinity Account के साथ आपको मुफ्त ATM card प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से एटीएम मशीन द्वारा अनलिमिटेड पैसे की निकासी कर सकते हैं।
आपको मुफ्त चेकबुक भी उपलब्ध कराया जाता है। axis bank zero balance account द्वारा आप इंटरनेट बैंकिंग और UPI सेवा का लाभ उठा सकते है।
खाता खोलने के लिए सभी बताए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। खाता खोलने के लिए सभी महत्वपूर्ण स्टेप को देखने के लिए यहाँ (Click Here) क्लिक करे।
Learn more
Zero balance खाता होने के कारण आपको एक भी रूपए अपने मासिक अधिशेष राशि के तौर पर रखने की अवश्यकता नही होती है।