Apple ने अपना पहला क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। खबरों की माने तो Apple Credit Card सभी यूजर को लाइफटाइम के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा।

जिसके माध्यम से सभी यूजर प्रत्येक लेनदेन पर 3% तक का छूट भी प्राप्त कर सकते है। Apple कंपनी द्वारा इस नए क्रेडिट कार्ड को HDFC Bank के साथ साझेदारी करके लॉन्च किया गया है।

इसके साथ ही आप Apple Credit Card को 30 दिनो के अंदर अपने योग्य iPhone या iPad में Apple कार्ड जोड़ कर असीमित दैनिक नकद प्राप्त कर सकते है।

Apple Credit Card आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का कोई hidden charges, annual fees नही लिया जाता है।

इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप विदेश में लेनदेन करते है तो आपसे foreign-transaction fees भी नहीं वसूला जाता है।

आवेदन के लिए लेटेस्ट वर्जन के Apple mobile में आधिकारिक वेबसाइट ओपन कर Apply Now पर क्लिक कर देना है उसके पश्चात अपना आवेदन पूरा करना होगा।