Aadhar card update - भारत सरकार की नई योजना अब जन्म के साथ ही आधार कार्ड भी बनकर तुरंत मिलेगा 2023

Aadhar Card अब जैसे ही बच्चा जन्म लेगा उसे उसकी विशिष्ट पहचान मिल जाएगी। यानि उसे जन्म के तुरंत बाद उसके माता पिता को जन्म प्रमाण पत्र व आधार पंजीयन उपलब्ध करा दिया जाएगा।

यह प्रक्रिया एक साल पहले शुरू हुई थी, जिसमें समय के साथ विभिन्न राज्य धीरे धीरे जुड़ते गए। भारत सरकार की इस नई योजना से बहुत से लोगो को सेवाएं प्रदान की जाने वाली है।

वर्तमान में सुविधा प्रदान करने वाले लगभग 16 राज्य हैं। 16 राज्यों में आधार से जुड़ा जन्म पंजीकरण कार्यों को किया जा रहा है। जन्म के साथ आधार पंजीकरण का कार्य शेष राज्यों में काम जारी है

आपको बता दे कि 5 साल तक के बच्चों के लिए, कोई बायोमेट्रिक्स नहीं लिया जाता है। उनके यूआईडी को उनके माता-पिता के यूआईडी से जुड़ी जनसांख्यिकीय जानकारी और चेहरे की तस्वीर के आधार पर संसाधित किया जाता है।

भारत देश में अब तक लगभग 134 करोड़ आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं। जिनमें बीते वर्ष अपडेट और पंजीयन का आंकडा 20 कराेड के आसपास है । नये पंजीयन में नवजात शिशु शामिल हैं।

UIDAI के अनुसार 5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए माता-पिता मे से किसी एक को अपने आधार कार्ड और बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार पंजीयन केंद्र पर जाना होगा

लगभग 30 लाख नये वयस्कों के नाम भी आधार पंजीयन में जोड़ा गया है। बता दें आधार ही एक मात्र ऐसा माध्यम है जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आसानी से दिलवाने में सहायता करता है।