ऐसे मिलेगा Lifetime Free HDFC UPI Rupay Credit Card यहां से करे अप्लाई सभी के लिए हुआ लाइव।

Spread the love

UPI Rupay Credit Card – हाल ही में HDFC बैंक ने अपना एक नया क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है। शुरू में यह क्रेडिट कार्ड सिर्फ एचडीएफसी के मौजूदा क्रेडिट कार्डधारियों के लिए ही उपलब्ध कराया गया था लेकिन अब इसे सभी लोगो के लिए लाइव कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति चाहे hdfc UPI Rupay Credit Card के लिए आवेदन कर सकता है। चाहे आप मौजूदा क्रेडिट कार्डधारी है या नही।

HDFC UPI Rupay Credit Card के लिए वार्षिक शुल्क के लिए 250 रूपए का शुल्क लिया जाता है लेकिन आज आपको हम एक ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले है जिसके माध्यम से यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते है तो आपको लाइफटाइम के लिए मुफ्त में इसे जारी किया जाता है। आपको आजीवन किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। चाहे वे एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हों या नहीं।

साथ ही upi rupay credit card होने से सबसे अधिक फायदा अपने upi आधारित आप में लिंक करके उठा सकते है। यदि आप भी इस UPI Rupay Credit Card को lifetime Free लेना चाहते है तो आपको सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले है जिसके माध्यम से आप घर बैठे आवेदन कर सकते है।

यदि आप भी HDFC UPI Rupay Credit Card के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप किस प्रक्रिया द्वारा इसे हासिल कर सकते है इसके बारे में आगे आपको विस्तारपूर्वक सम्पूर्ण जानकारी बताने वाले है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले

UPI Rupay Credit Card

HDFC UPI Rupay Credit Card

HDFC Bank द्वारा बहुत ही जबरदस्त UPI Rupay Credit Card को लॉन्च किया गया है। अपने एचडीएफसी बैंक यूपीआई रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई ऐप से लिंक करके और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके की गई यूपीआई खरीदारी के लिए पुरस्कार अर्जित कर सकते है। यदि आपके पास किसी समान की खरीदारी करने या बिल भुगतान करने के लिए आपके पास पैसा नहीं है तो आप अपने UPI Rupay Credit Card के माध्यम से अभी भुगतान करके और बाद में इसका पैसा चुका सकते है।


एचडीएफसी बैंक UPI Rupay Credit Card केवल वर्चुअल कार्ड के रूप में जारी किया जा रहा है और कोई भौतिक कार्ड नहीं भेजा जाएगा आपकी सुविधा के लिए यह कार्ड एचडीएफसी बैंक माईकार्ड्स में पंजीकृत कर दिया गया है और आप मायकार्ड्स के विकल्प में अपने कार्ड के विवरण देख कर इसे लेने के लिए आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़े – IDFC Credit Card : फ्री में पाए IDFC First Bank Credit Card घर बैठे बिल्कुल नए तरीके से 2023।

UPI Rupay Credit Card के फायदे।

आप UPI Rupay Credit Card द्वारा किराने का सामान, सुपरमार्केट और डाइनिंग खर्च और PayZapp लेनदेन पर 3% कैशपॉइंट प्राप्त कर सकते है। (एक माह में अधिकतम 500 अंक अर्जित किए जा सकते हैं)

यूटिलिटी खर्च पर 2% कैशपॉइंट प्राप्त कर सकते है। (एक महीने में अधिकतम 500 पॉइंट कमाए जा सकते हैं) अन्य खर्चों पर 1% कैशपॉइंट जैसे किराया, वॉलेट लोड, ईएमआई, ईंधन और सरकारी श्रेणियों को छोड़कर अन्य सभी में प्राप्त कर सकते है।

UPI Rupay Credit Card पर कमाए गए कैशपॉइंट्स को 1 कैशपॉइंट = ₹0.25 की दर से स्टेटमेंट बैलेंस के विरुद्ध रिडीम किया जा सकता है, और इसे नेट बैंकिंग लॉगिन, या फिजिकल रिडेम्पशन फॉर्म के माध्यम से किया जा सकता है कैशपॉइंट्स का उपयोग स्मार्टबाय रिवार्ड्स पोर्टल पर यात्रा लाभों जैसे फ्लाइट और होटल बुकिंग और रिवार्ड्स कैटलॉग पर भी भुनाने के लिए किया जा सकता है।

आप क्रेडिट कार्ड के कैशपॉइंट्स के माध्यम से बुकिंग मूल्य का अधिकतम 50% तक रिडीम कर सकते हैं। कैशप्वाइंट = ₹0.25 और शेष राशि का भुगतान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।

स्टेटमेंट बैलेंस के एवज में रिडेम्पशन के लिए, कार्डधारक के पास ₹500 के बराबर न्यूनतम कैशपॉइंट होना चाहिए आपके UPI Rupay Credit Card पर कमाए गए कैशपॉइंट लेनदेन की तारीख से केवल 2 साल के लिए वैध हैं। जैसे अगर आपको अगस्त 2021 में रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं, तो वह अगस्त 2023 में समाप्त हो जाएगा।

UPI Rupay Credit Card

UPI Rupay Credit Card के लिए आवश्यक चीजे।

आधार कार्ड
आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
पैन कार्ड
ईमेल आईडी
खाता संख्या या डेबिट कार्ड संख्या
स्मार्टफोन
इंटरनेट सुविधा

यह भी पढ़े – BOB credit card – बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा है रिवार्ड से भरपूर रूपए क्रेडिट कार्ड अभी अप्लाई करे 2023।

Lifetime Free UPI Rupay Credit Card कैसे अप्लाई करे।

HDFC द्वारा UPI Rupay Credit Card अब सभी के लिए लाइव कर दिया गया है। अब आप मौजूदा क्रेडिट कार्डधारी है या नही आप आसानी से अपना क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है। Upi rupay credit card के लिए 250 रूपए का शुल्क लिया जा रहा है लेकिन अग्रलिखित प्रकिर्या द्वारा आवेदन करने से आपको यह क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम के लिए बिलकुल मुफ्त में मिल जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया अग्रलिखित है –

Step 1. सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2. Website पर आने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और क्रेडिट कार्ड या अपना खाता संख्या देकर लॉगइन कर लेना है।

Step 3. उसके बाद होमपेज पर आने के पश्चात क्रेडिट कार्ड विकल्प में आपके सामने UPI Rupay Credit Card का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।

Step 4. उसके बाद आपको सामने UPI Rupay Credit Card se संबंधित सभी जानकारी दिखाई देगा। सभी चीजों को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद आपको नेक्स्ट कर देना है।

Step 5. अब आपको अपने आवेदन की प्रक्रिया में पूछ गए सभी चीजों को ध्यानपूर्वक भर देना है अंत में hdfc बैंक द्वारा आपका आवेदन स्वीकार करने के पश्चात क्रेडिट कार्ड लिमिट उपलब्ध करा दिया जाएगा। अंततः आप UPI Rupay Credit Card का इस्तेमाल कर सकते हैं।

UPI Rupay Credit Card फीस और चार्जेस।

UPI Rupay Credit Card के आवेदन करने के लिए 250 रूपए का शुल्क लिया जा रहा है।
आप मामूली ब्याज दर पर अपने UPI Rupay Credit Card पर रिवॉल्विंग क्रेडिट का आनंद लें सकते है।
आप एक वार्षिक वर्ष में 25,000 रूपए या उससे अधिक खर्च करने पर रिन्यूअल शुल्क से छूट प्राप्त कर सकते है। अन्यथा आपको ₹250 देना होगा। इसके साथ ही यदि आप हमारे द्वारा बताए स्टेप्स को फॉलो करके लाइफटाइम के लिए प्राप्त कर सकते है।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – Kiwi UPI Credit Card Launched : नया लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड तुरंत हासिल करे मात्र 2 मिनट में 2023


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *