UPI International transaction on Phonepe – भारत में किसी भी जगह सभी लोग UPI (unified payment interface) के माध्यम से लेनदेन आसानी से कर सकते है। इसकी सीमा को और अधिक बढ़ा करके अब विदेशी तक कर दिया है। भारत में UPI की सेवा प्रदान कारने वाली NPCI (national payment corporation of India) की तरफ से बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। अब कोई भी व्यक्ति जो UPI संचालक है वह दुनिया के किसी भी देश में जाकर Phonepe के माध्यम से QR code को स्कैन करके आसानी से पेमेंट कर सकता है।
यदि आप भी भारत के अलावा किसी अन्य देश में रहते है या आपके परिवार का कोई सदस्य रहता है। तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। international UPI transaction का लाभ Phonepe से उठा सकते है। आपको उसे कैसे अपने phonepe में चालू करना है। इसकी संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले है यदि आपके फोन पे में अभी तक UPI International transaction on Phonepe का विकल्प नहीं मिला है तो आप किस प्रकार इसे ले सक्रिय कर सकते है। इसके साथ ही कुछ चुनिंदा बैंको द्वारा अभी तक UPI International transaction on Phonepe को शुरू नहीं किया गया है। इन सभी के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले
Activate UPI International transaction on Phonepe
बीते कुछ महीनों पहले से ही phonepe के माध्यम से इंटरनेशनल UPI transaction की सूचना मिल रही थी। जिसे अंततः phonepe के तरफ से चालू कर दिया गया है। अब सभी फोन पे उपयोगकर्ता अपने UPI International transaction on Phonepe की सेवा को चालू करके भारत के साथ ही दुनिया के अन्य देशों में भी किसी QR code को स्कैन करके आसानी से पेमेंट कर सकते है। फोन पे में इंटरनेशनल UPI transaction की सेवा चालू करने की प्रक्रिया बहुत सरल है। जिसे आप आसानी से अग्रलीखित स्टेप्स को फॉलो करके चालू कर सकते है।
यह भी पढ़े – Fi money credit card apply ! खुशखबरी Fi money ने लॉन्च किया पहला क्रेडिट कार्ड
UPI International transaction चालू करने के उद्देश्य।
UPI International transaction का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों को लाभ दिलाना है जो भारत के अलावा किसी अन्य देश में रहते हैं या उनके परिवार का कोई सदस्य रहता है फोन पर के माध्यम से इंटरनेशनल यूपीआई सेवा चालू करके दुनिया के किसी भी देश में क्यूआर कोड को स्कैन करके आसानी से पेमेंट किया जा सकता है।
अब आपको अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन करने के लिए किसी दूसरे एप्लीकेशन पर निर्भर नहीं रहना होगा या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से लेनदेन करने में समस्याओं का सामना नहीं करना होगा सीधी यूपीआई के माध्यम से किसी भी पेमेंट को आसानी और शीघ्रता से किया जा सकता है।
UPI International transaction सेवा के माध्यम से, उपयोगकर्ता विदेशी मुद्रा में अपने बैंक खाते से सीधे पैसे भेज सकते हैं या अन्य विदेशी मुद्रा में भुगतान कर सकते हैं। इसके माध्यम से विदेशी यात्रियों, विदेश में व्यापार करने वालों और अन्य विदेश में संबंधित लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रही है।
इंटरनेशनल यूपीआई ट्रांजैक्शन चालू करने का एक और उद्देश्य यह भी है की दुनिया के सामने अपने यूपीआई सिस्टम को और भी मजबूत किया जा सकता है जिससे भारतवर्ष में ही नहीं पूरे विश्व में यूपीआई द्वारा किए जाने वाले तत्काल लेनदेन की सेवा को चालू करके इसे और भी अधिक सक्षम बनाया जा सके।
UPI International transaction Phonepe में चालू कैसे करे?
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फोन पर ऐप को अपडेट कर लेना है उसके बाद फोन पर को ओपन कर लेना है।होम स्क्रीन पर आने के पश्चात आपको My profile के विकल्प पर क्लिक कर देना है
Step 2. आपके सामने सभी लिंक बैंक खाते दिखाई देंगे तथा उसके नीचे Payment setting का विकल्प दिखाई देगा। आपको सभी विकल्प में इंटरनेशनल UPI के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Step 3. अब आपके सामने इंटरनेशनल यूपीआई ट्रांजैक्शन की सेवा प्रदान करने वाली आपके द्वारा सभी लिंक बैंक खाते आ जाएंगे आप जिस भी बैंक खाते के माध्यम से इंटरनेशनल यूपीआई ट्रांजैक्शन सेवा चालू करना चाहते हैं उस पर क्लिक करेंगे।
Step 4. आपसे इस सेवा को चालू करने के लिए यूपीआई पिन भरने के लिए बोला जाएगा अपने यूपीआई पिन को सावधानीपूर्वक भरने के बाद सबमिट कर देंगे कुछ समय प्रोसेसिंग लेने के बाद आपके बैंक खाते के द्वारा इंटरनेशनल यूपीआई ट्रांजैक्शन की सेवा चालू कर दिया जाएगा।
UPI International transaction विकल्प कैसे ले।
यदि आपके फोन पर अकाउंट में इंटरनेशनल यूपीआई ट्रांजैक्शन का विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है इस स्थिति में आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप बड़ी ही आसानी से अपने phonepe में इंटरनेशनल UPI transaction का विकल्प show कर सकते हैं। सर्वप्रथम आपको यह सुनिश्चित करना है कि आपका फोन पर ऐप अपडेट है कि नहीं।
फोन पर ऐप को सफलतापूर्वक अपडेट करने के पश्चात आपको दोबारा अपने माय प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करना है।उसके पश्चात पेमेंट एंड सेटिंग के विकल्प में यूपीआई सेटिंग का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देना है। आपके सामने आपके द्वारा लिंक सभी यूपीआई आ जाएंगे अब आपको वापस अपने माय प्रोफाइल के सेक्शन में जाना है। जिसके पश्चात आप देखेंगे पेमेंट एंड सेटिंग के विकल्प में आपका इंटरनेशनल यूपीआई ट्रांजैक्शन का विकल्प दिखाई दे रहा है।
UPI International transaction on phonepe सेवा का लाभ नही देने वाली बैंक।
UPI International transaction की सेवा का लाभ वर्तमान समय में पेटीएम पेमेंट बैंक द्वारा चालू नहीं किया गया है इसके अलावा अन्य पेमेंट बैंकों द्वारा भी इस सेवा का पूर्ण रूप से संचालन शुरू नहीं किया गया है कुछ चुनिंदा पेमेंट बैंक ही इंटरनेशनल यूपीआई ट्रांजैक्शन की सेवा का लाभ प्रदान कर रही है सभी सरकारी बैंक तथा अन्य प्राइवेट सेक्टर के बैंकों द्वारा इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन की सेवा का लाभ फोन पर द्वारा उठाया जा सकता है।
यह भी पढ़े – Paytm Payment Bank Launch UPI Lite feature : Paytm बनी UPI Lite की सेवा देने वाली पहली बैंक अब बिना पिन भेजे पैसे।