Scapia Credit Card Launched : यात्रा करने वालो की हुई मौज न्यू लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लॉन्च 2023

Spread the love

फ्लिपकार्ट के भूतपूर्व कर्मचारी ने फिनटेक की दुनिया में कदम रखते हुए फेडरल बैंक के साथ साझेदारी करके अपना पहला क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। Scapia Credit Card Launched लॉन्च होने के पश्चात सभी लोग इसके फायदे और आवेदन को प्रकिया के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित है। Scapia Credit Card विशेष तौर पर देश विदेश यात्रा करने वाले लोगो की सुविधा को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। इसके माध्यम से आप देश विदेश में बिना पैसे की चिंता किए आसानी से कही भी घूम सकते है।

Scapia Credit Card आवेदन की प्रकिया पूरी तरह डिजिटल है इसके लिए आपको कोई पेपरवर्क करने की अवश्यकता नही है। साथ ही आपको यह क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम के लिए मुफ्त में जारी किया जाता है जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से इसे हासिल कर सकता है। यदि आप भी इसे आवेदन करके प्राप्त करना चाहते है तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले

Scapia Credit Card Launched

Scapia Credit Card Launched

फेडरल बैंक ने Scapia टेक्नोलॉजी प्राइवेट के साथ साझेदारी करके एक नया क्रेडिट कार्ड लंच कर दिया है। फेडरल Scapia को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लेने के लिए सभी लोगो को wishlist ज्वाइन करने की प्रकिया शुरू किया जा चुका है। आप दिए हुए जानकारी के मुताबिक आसानी से wishlist join कर सकते है। Scapia क्रेडिट कार्ड विशेष तौर पर यात्रा प्रेमियों के लिए बनाया गया है जहां आप अपने दैनिक खर्चों को यात्रा के अनुभवों में बदल सकते हैं।

स्कैपिया क्रेडिट कार्ड पूरी तरह से डिजिटल ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से कुछ ही मिनटों में कार्ड प्राप्त कर सकते है। आवेदन करने के पश्चात वर्चुअल कार्ड तुरंत सक्रिय किया जाएगा और आपका फिजिकल कार्ड 2-5 दिनों में आपके दिए हुए पते पर भेज दिया जाएगा। Scapia Credit Card के लिए फिलहाल अभी wishlist join किया जा रहा है। लॉन्च होने के पश्चात आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने पर आपको ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।

Scapia Credit Card benefits (फायदे)

Scapia Credit Card के माध्यम से आप Unlimited domestic lounge access का आनंद ले सकते है जिसके लिए आपको न्यूनतम 5 हजार रुपए का लेनदेन करना होगा।

Scapia Credit Card द्वारा आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से खरीदारी करते है तो आलनो 10% Scapia coins प्राप्त होगा।

Scapia Credit Card द्वारा आप विदेश यात्रा के दौरान टिकट बुकिंग पर 20% Scapia coins मिलता है जो आपको scapia ऐप के माध्यम से एलिजिबल होगा।

आप अपने खर्च के दौरान प्राप्त coin को तुरंत रिडीम कर सकते है रिडीम करने पर 5 Scapia coins = ₹1 की राशि प्रदान किया जाता है।

Scapia Credit Card द्वारा यदि आप विदेश में पैसे की लेनदेन करते है तो आपको कोई फॉरेक्स चार्ज नहीं देना होगा।

Scapia Credit Card App का इंटरफेस बहुत ही सरल और सुविधाजनक भी है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

Scapia Credit Card App के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को मैनेज कर सकते है साथ ही अपनी सभी लेमडेन को भी ट्रैक कर सकते है।

यह भी पढ़े – Kiwi UPI Credit Card Launched : अब kiwi Credit Card के लिए आवेदन हुआ शुरू घर बैठे प्राप्त करे 2023

यह भी पढ़े – Kotak Myntra credit Card Launched : अनलिमिटेड कैशबैक प्राप्त करे न्यू फ्री क्रेडिट कार्ड लॉन्च 2023

Scapia Credit Card eligibility

Scapia Credit Card के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होना चाहिए।

आवेदक का भारतीय होना अनिवार्य है साथ ही भारत सरकार द्वारा प्रमाणित सभी वैद्य दस्तावेज उपलब्ध होना चाहिए।

यदि आप नौकरी पेशा व्यक्ति है तो उसकी मासिक आय कम से कम 25,000 रूपए से अधिक होना चाहिए।

यदि आवेदक व्यापारी है तो उसके द्वारा ITR yani इनकम टैक्स रिटर्न फाइल भरा जाना अनिवार्य है।

यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तब Scapia Credit Card आसानी से मिल जाता है। अन्यथा आपका आवेदन रिजेक्ट होने की संभावना है।

Scapia Credit Card wishlist join कैसे करे?

Scapia Credit Card लॉन्च होने के बाद फिलहाल अभी इसके लिए wishlist join करने की प्रक्रिया शुरू किया गया है। फाइनल लॉन्च होने के पश्चात आपको ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। Wishlist join करने की प्रकिया अग्रलिखित है –

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Scapia Credit Card की अधिकारिक app को इंस्टाल कर लेना है।

Step 2. Open करने के पश्चात आपके सामने Scapia Credit Card से संबंधित सभी जानकारी दिखाई जाएगी। सभी जानकारी को पढ़कर नेक्स्ट कर देना है।

Step 3. उसके बाद आपको अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर देकर नेक्स्ट कर देना है। आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।

Step 4. OTP verify कर देना होगा। उसके बाद आपके सामने wishlist join की सफलता का स्क्रीन दिखाई देगा। आपने Scapia Credit Card के लिए wishlist join कर दिया है।

Scapia Credit Card Launched

Scapia Credit Card charges

Scapia Credit Card के लिए आवेदन करते समय ज्वाइनिंग शुल्क 0 रूपए लगता है इसके साथ ही वार्षिक शुल्क भी 0 रूपए और विदेश यात्रा के दौरान क्रेडिट कार्ड द्वारा लेनदेन करने के लिए फॉरेक्स चार्ज भी शून्य लगता है। आप अपने Scapia Credit Card विश्व में कही भी मुफ्त में इस्तेमाल करके लेनदेन कर सकते है।

Scapia Credit Card के माध्यम से किए गए पैसे की लेनदेन को आप 48 दिनो के अंदर आसान मासिक किस्तों में चुका सकते है।

Scapia Credit Card द्वारा मासिक किस्त के लिए 16% के ब्याज के साथ आप अपनी सुविधानुसार 3, 6, 9, 12 month tenures को चुन सकते है।

अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पैसे की निकासी करते समय आप अपनी क्रेडिट लिमिट के 10% को निकाल सकते है।

क्रेडिट कार्ड के माध्यम से निकासी की राशि न्यूनतम 500 निर्धारित किया गया है Cash withdrawal interest 3.49% प्रति माह निकासी की तारीख से लिया जाएगा।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – Jupiter Edge Credit Card Launched – जुपिटर मनी बैंक का नया क्रेडिट कार्ड के बारे में सभी जानकारी जाने मात्र 2 मिनट में 2023


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *