Sbi kyc status check online : बैंक खाते की KYC घर बैठे चेक करे इस आसान तरीके से 2023

Spread the love

Sbi kyc status check online – AEPS के माध्यम से पैसा निकालने के लिए आपका बैंक खाता आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होना अति आवश्यक है। इसके बिना फिंगर प्रिंट से पैसे की निकासी नहीं किया जा सकता है। अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाने के लिए खाताधारी को बैंक में जाकर KYC करवाना पड़ता है। कुछ बैंक अपने खाते में ऑनलाइन KYC की सुविधा प्रदान करती है। अधिकांश बैंको मे ब्रांच जाकर KYC करवाना पड़ता है। लेकिन बहुत सी बैंको के खाताधारियों के साथ अक्सर समस्या आता है उनका KYC फेल हो जाता है।

लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि उनका KYC चालू है या नहीं। ऐसे में Sbi kyc status check online के माध्यम से आसानी से केवाईसी हुआ है या नही पता लगा सकते है। उन्हें किसी भी बैंकिंग सुविधाएं लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि आप भी पता करना चाहते है कि आपका बैंक खाते की KYC चालू है या नहीं। आज की इस पोस्ट के माध्यम से सारी जानकारी बताने वाले है। आप किस प्रकार अपने खाते की KYC की स्तिथि का पता लगा सकते है। आपको ब्रांच का चक्कर नहीं लगाने पड़ेगा।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।

Sbi kyc status check online

Sbi kyc status check online

KYC का पूरा नाम know your customer होता है। यानी अपने ग्राहकों को जानने कि प्रकिया। सभी बैंको मे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आदेशानुसार सभी खाताधारियों की KYC करना अनिवार्य हो गया है। KYC प्रकिया में ग्राहक अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और अपनी पर्सनल जानकारी बैंक द्वारा दिए गए फॉर्म मे भरता है। उस फॉर्म को बैंक अधिकारियों द्वारा सत्यापन किया जाता है। उसके बाद ही खाताधारी का KYC पूरा हो पता है।

KYC प्रकिया लगभग 6 महिना या 1 साल के बाद करवाना पड़ता है। जिससे ग्राहक अपने जानकारी को अपने बैंक खाते में अपडेट करवाता रहता है। इन 1 सालो मे यदि खाताधारी के दस्तावेजों में कुछ बदलाव हुए है तब KYC के माध्यम से वह जानकारी अपने खाते में बदलवा सकता है। यदि आप भी Sbi kyc status check online देखना चाहते है तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देने वाले है।

यह भी पढ़े – SBI Zero Balance Account Opening Online – जीरो बैलेंस खाता खोलना हुआ बच्चो का खेल मात्र 5 मिनट में घर बैठे।

यह भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account : Axis Bank में जीरो बैलेंस खाता खोलें जानिए संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक 2023

यह भी पढ़े – BOB Zero Balance Account : Bank of Baroda में जीरो बैलेंस खाता खोले घर बैठे फ्री ATM card और Phonepe चलाए।

Sbi kyc status check online किन माध्यमों से कर सकते है।

  1. यदि आप Sbi kyc status check online करना चहतेभाई तो आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है। तो आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक ऐप YONO sbi के माध्यम से अपने खाते की KYC का स्टेटस चेक कर सकते है।
  2. यदि आपने अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक खाते का मोबाइल बैंकिंग चालू नहीं किया है। आपने YONO sbi पर अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तब आप इस स्तिथि मे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से Sbi kyc status check online कर सकते है।
Sbi kyc status check online

Sbi kyc status check online कैसे करे?

Step 1. हम आपको Sbi kyc status check online स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से चेक करना बताने वाले है। सबसे पहले आपको अपना YONO SBI ऐप को ओपन कर लेना है।


Step 2. ओपन करने के बाद आप अपने खाते को लॉगिन कर लेंगे। होमपेज पर आने के बाद आपको बहुत सारा विकल्प दिखाई देगा। आपको Investment पर क्लिक कर देना है।


Step 3. अब आपके सामने इन्वेस्ट करने के लिए भी बहुत सारा विकल्प दिखेगा। आपको Invest in MF पर क्लिक कर देना है। घबराइए नहीं हम आपको इन्वेस्ट करना नहीं बताने वाले है इस प्रक्रिया से आप Sbi kyc status check online कर सकते है।


Step 4. अब आपको view available funds पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके सामने जितने भी उपलब्ध फंड होगा सारा निकाल कर चला आएगा। आपको किसी भी एक फंड पर क्लिक कर देना है।


Step 5. अब आपके सामने उस फंड से संबंधित सारी जानकारी आ जायगी साथ ही नीचे Invest का विकल्प भी दिखाई देना। आपको इस पर क्लिक के देना है। आप घबराइए नहीं बिल्कुल निश्चिंत रहिए। जब तक आगे का प्रोसेस आप पूरा नहीं करेंगे आपका पैसा इन्वेस्ट नहीं होगा।


Step 6. Invest पर क्लिक करने के बाद यदि आपका KYC पूरा रहता है तो आपके सामने Your pan KYC verified लिखा हुआ दिखाई देगा।


Step 7. यदि आपके बैंक खाते का KYC पूरा नहीं होगा तब आपके सामने KYC incomplete लिखा दिखाई देगा। साथ ही आपको जल्द से जल्द KYC करवाने के लिए बोला जाएगा। अन्यथा आपके बैंक खाते को फ्रिज भी किया जा सकता है।

Sbi kyc status check online ध्यान देने योग्य बातें।

यदि Sbi kyc status check online के दौरान आपका KYC की स्तिथि अधूरा दिखाई देता है। तब आपको अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में जाकर अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड को ले जाना होगा। KYC पूरा करने के लिए बैंक द्वारा प्रदान किया जाने वाला फॉर्म को भरकर अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना होगा और उस फॉर्म को बैंक अधिकारियों द्वारा सत्यापन करवाना होगा।

फॉर्म सबमिट करने के बाद अधिकारी आपका उंगली एक फिंगर प्रिंट मशीन पर रखकर आपके खाते का KYC पूरा करेगा। इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका KYC दोबारा चालू हो जाएगा। आप पहले कि भांति अपने बैंक खाते से पैसे की निकासी कर सकते है साथ ही अपने खाते से जुड़ी सारी बैंकिंग सेवाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकते है।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – Aadhar link with bank account – अपने आधार कार्ड को बैंक खाता से लिंक करो घर बैठे सबसे आसान तरीका मात्र 5 मिनट में।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *