Reliance SBI Rupay credit card launched – जानिए फायदे और आवेदन का पूरा तरीका ।

Spread the love

Reliance SBI Rupay credit card launched – प्राइवेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी रिलायंस द्वारा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ साझेदारी करके दो नए Reliance SBI Rupay credit card launched किए गए हैं। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसी भी तरह का लेनदेन करने पर ग्राहकों को भारी भरकम रिवॉर्ड उपलब्ध कराया जा रहा है।

यदि आप भी एक नया क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में विचार विमर्श कर रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको Reliance SBI Rupay credit card और Reliance SBI prime credit card से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।

Reliance SBI Rupay credit card launched

Reliance SBI Rupay credit card launched

रिलायंस कंपनी द्वारा दो नए रुपए वेरिएंट क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया गया है। एक नया क्रेडिट कार्ड लेने की इच्छा रखने वाले के लिए यह बहुत ही सुनहरा मौका है। रिलायंस एसबीआई रुपए क्रेडिट कार्ड को कोई भी व्यक्ति एक छोटे से शुल्क के माध्यम से प्राप्त कर सकता है तथा इसके उपयोग कर बहुत अधिक रिवॉर्ड पा सकता है।

क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किए जाने के पश्चात कंपनी द्वारा ट्विटर के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया गया है। अग्रलिखित आपको रिलायंस एसबीआई रुपए क्रेडिट कार्ड और रिलायंस एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी जानकारी प्रदान किया गया है।

यह भी पढ़े – AU Bank InstaPay Credit Card apply online – InstaPay Credit card review 2023

यह भी पढ़े – Spoon Money Credit Card Launched : New Spoon Money UPI Credit Card घर बैठें अप्लाई करे मात्र 5 मिनट में।

Reliance SBI Rupay credit card

रिलायंस कंपनी द्वारा दो नए रुपए क्रेडिट कार्ड लांच किया गया है जिसमें से एक रिलायंस एसबीआई रुपए क्रेडिट कार्ड है। इस क्रेडिट कार्ड को आप यूपीआई में लिंक करके कहीं भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही आपको इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लेनदेन करने पर अनेकों किस्म के लाभ प्रदान किए जाते हैं जो अग्रलिखित है –

रिलायंस एसबीआई रुपए क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करके भुगतान करने पर प्रति ₹100 एक रिपोर्ट पॉइंट प्रदान किया जाता है।

रिलायंस एसबीआई रुपए क्रेडिट कार्ड को लेने के पश्चात सभी ग्राहकों को ₹500 का मुफ्त वाउचर प्रदान किया जाता है।

साथ ही रिलायंस रिटेल स्टोर के माध्यम से आप इस क्रेडिट कार्ड से कोई खरीदारी करते हैं तो आपके प्रति ₹100 5 रिवॉर्ड पॉइंट उपलब्ध कराया जाता है।

रिलायंस एसबीआई रुपए क्रेडिट कार्ड के लेनदेन पर प्राप्त होने वाला एक रिपोर्ट पॉइंट का मूल्य 0.25₹ है।

इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से₹25000 का लेनदेन करने पर ₹500 का वाउचर मुफ्त दिया जाता है।

तथा इस क्रेडिट कार्ड से₹50000 तक का लेनदेन करने पर सभी ग्राहकों को ₹700 का वाउचर मुफ्त प्रदान किया जाता है।

इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अधिकतम 80000 रुपए तक लेनदेन करने पर ₹1000 का मुफ्त वाउचर प्रदान किया जाता है।

Reliance SBI Rupay credit card charges

Reliance SBI rupaye credit card का जॉइनिंग शुल्क 499 निर्धारित किया गया है जो आपको क्रेडिट कार्ड हासिल होने के पश्चात ₹500 की गिफ्ट वाउचर के रूप में दे दिया जाता है।
यदि आप 1 वर्ष के भीतर अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक लाख रुपए तक का लेनदेन कर लेते हैं तो आपको इसका वार्षिक शुल्क नहीं देना पड़ता है।

Reliance SBI Rupay credit card launched

Reliance SBI prime credit card

रिलायंस कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया दूसरा नया क्रेडिट कार्ड रिलायंस एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड है पहले क्रेडिट कार्ड के मुकाबले इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ग्राहक अधिक मात्रा में रीवार्ड प्वाइंट्स प्राप्त कर सकते हैं। जो इस प्रकार है –

इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप यूपीआई द्वारा कहीं भी भुगतान करते हैं तो आपके प्रति ₹100 दो रिवॉर्ड पॉइंट उपलब्ध कराया जाता है।

यदि आप रिलायंस रिटेल स्टोर पर इस क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान करते हैं तो आपको प्रति ₹100 10 रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता है।

रिलायंस एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड द्वारा रिलायंस रिटेल स्टोर पर 75000 का लेनदेन करने पर ₹1500 का मुफ्त वाउचर दिया जाता है।

इसके साथ ही इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 150000 रुपए का लेनदेन करने पर 2250 रुपए का मुफ्त वाउचर दिया जाता है।

साथ ही भारत के किसी भी ईंधन पूर्ति स्टेशन से ईंधन की खरीदारी करने पर एक प्रतिशत तक का कैशबैक भी दिया जाता है।

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड द्वारा आप 1 वर्ष के भीतर अधिकतम ₹10000 तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप प्रतिमा मूवी टिकट के खरीदारी करने पर ₹250 का इंस्टेंट कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।

Reliance SBI prime credit card charges

रिलायंस एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग शुल्क 2999₹ कंपनी की तरफ से निर्धारित किया गया है। क्रेडिट कार्ड को पाने के पश्चात जिसे आप ₹3000 मुफ्त वाउचर में प्राप्त कर सकते हैं।
Reliance SBI prime credit card के माध्यम से आप एक वर्ष के भीतर 3 लाख रुपए तक का लेनदेन करते है तो आपको इसका वार्षिक शुल्क नहीं देना होता है।

Reliance SBI Rupay credit card apply online

Reliance कंपनी द्वारा 2 वेरिएंट में नए रूपए क्रेडिट कार्ड लॉन्च होने के पश्चात लोगो में उत्सुकता बढ़ गई है। सभी लोग इसे जल्द से जल्द आवेदन करके प्राप्त करना चाहते है। नई क्रेडिट कार्ड की जानकारी कंपनी द्वारा साझा किए जाने का पक्ष इस आवेदन करने की प्रक्रिया अभी नहीं प्रदान किया गया है। कंपनी द्वारा आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के पश्चात सभी लोग आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया सबसे पहले जानने के लिए आप हमारे पोर्टल को फॉलो कर सकते हैं।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – Fibe axis Bank credit card – Axis Bank and fibe Partner to launch new credit card 2023


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *