RBI Licenced Minor UPI – पिछले कुछ दिनों से E-wallet Omni card काफी सुर्खियों में बनी हुई है हो भी क्यों ना बीते दिन Omni card E-wallet ने Omni card ATM withdrawal facility launch किया है। अगर आपकी उम्र 18 साल से कम भी है तो भी आप एटीएम कार्ड लेकर इसका फायदा उठा सकते है। साथ ही आप माइनर UPI सेवा का आनंद लेना चाहते है तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। रिजर्व बैंक के साथ डायरेक्ट लाइसेंस प्राप्त होने के कारण इसके UPI इस्तेमाल से कोई परेशानी नहीं होती है।
Omni card अब आरबीआई से लाइसेंस लेने वाली पहली E-wallet कंपनी बन गई है। साथ ही इसका डेबिट कार्ड नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से रजिस्टर्ड है। जिससे ये तो साबित होता है कि ये आपके साथ फ्रॉड नहीं करने वाली।
अब जो लोग सोच रहे है ये E-wallet है क्या। इसको कैसे इस्तेमाल करते है तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले ।
Omni card E-wallet क्या हैं।
E-wallet जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है ये एक डिजिटल वॉलेट होती है जिसे आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके अपना पैसा रख सकते है। ये कोई कंपनी या किसी संस्था के द्वारा संचालित हो सकती है। Omni card भी एक डिजिटल वॉलेट है जो नोएडा स्थित Eroute technologies कंपनी द्वारा संचालित है। ये अपने ग्राहकों को prepaid debit card उपलब्ध कराती है। जिससे देश के किसी भी एटीएम मशीन से पैसे की निकासी कर सकते है। साथ ही उसके e-wallet से भी बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकाल सकते है।
Omni card बनाने के लिए जरूरी चीजे।
- Smartphone
- Email I’d
- Pan card
- Aadhar card
- Mobile number
यह भी पढ़े – Fastwin Earning App : प्रत्येक रेफरल पर पाए 250 रूपए सीधे बैंक खाते में : Best earning app 2023
यह भी पढ़े – How to earn money without investment : बिना एक रूपए लगाए रोज कमाए 500 रूपए इस platform से 2023।
Omni card e-wallet कैसे बनाए।
Omni card e-wallet में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आप अग्रलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अपना अकाउंट बना सकते है। या अधिक जानकारी के किए लाइव वीडियो देखे (Click Here)
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में आपको omni card का application इंस्टॉल करना होगा।
Step 2. ओपन करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर फिल करके सेंड otp पर क्लिक करना होगा और otp verify कर देना है।
Step 3. अब आपकी profile details मांगा जाएगा आपको सावधानी से भर लेनी है फिर next कर देना है।
Step 4. अब आपके सामने कार्ड सेलेक्ट करने हो बोला जाएगा आपको सेलेट करके next करना होगा।
Step 5. अब आपको अपना identity proof देना होगा जिसमें आप अपना पेन कार्ड दे सकते है। अब आप इसके होम पेज पर आ जाएंगे।
Step 6. अब आपको profile में जाकर विडियो KYC पूरा कर लेना है। और आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
Omni card services
- Debit card with ATM withdrawal facility
- Tap to pay features
- Scan and pay features
- Online payment
- Upi payment app
Omni card इस्तेमाल करने के फायदे।
आपकी उम्र अगर 18 साल से अधिक है तो आप इसके इस्तेमाल तो कर ही सकते है साथ ही अगर जिनकी उम्र उससे कम है वो भी इसका फायदा उठा सकते है। आप इसके application से अपने डेबिट कार्ड को लॉक या अनलॉक, upi enable/disable, ATM कार्ड की लिमिट को भी मैनेज कर सकते है साथ ही अपने किस तारीख को कितने रुपए निकाले उसकी सारी जानकारी भी देख सकते है। E-wallet के इस्तेमाल से सबसे फायदा ग्राहकों को होगा क्युकी इससे वो फ्रॉड का शिकार होने से बच सकेंगे। UPI पेमेंट का use करके आप किसी भी दुकान में QR को स्कैन करके पेमेंट कर सकते है जिससे आपको साथ में कैश रखने कि मुसीबत से छुटकारा मिलेगा।
Omni Card Minor UPI कैसे बनाए?
Omni Card में अकाउंट बनाने के बाद आपको UPI सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको होमपेज पर UPI के विकल्प पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के पश्चात आपको अपना upi आईडी दिखाई देगा। नेक्स्ट करने के बाद अपना UPI Pin बना लेना है। फिर दोबारा उसी पिन को कन्फर्म कर देंगे। आपका Omni Card Minor UPI आसानी से बन जाएगा। जिसका उपयोग कर कही भी पेमेंट कर सकते है।
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – Spoon Money Credit Card Launched : New Spoon Money UPI Credit Card घर बैठें अप्लाई करे मात्र 5 मिनट में।