RBI Launch New Payment System : अब UPI, IMPS, NEFT और RTGS का चक्कर छोड़ो इससे पेमेंट करो नही फसेगा पैसा 2023

Spread the love

बीते दिनों भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से एक सूचना जारी किया गया है जिसके तहत सभी लोगो को RBI का नया पेमेंट सिस्टम के बारे में जानकारी दिया गया है। RBI Launch New Payment System के माध्यम से आप किसी भी हालात में अपना भुगतान करने में सक्षम होंगे। चाहे किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं, युद्ध जैसी विनाशकारी घटना का मौका होगा।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए इस नए पेमेंट सिस्टम को लोगो को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए लॉन्च किया गया है। अक्सर किसी आपदा के दौरान यूजर्स को भुगतान प्रकिया में काफी परेशानी होती थी RBI Launch New Payment System इन्ही समस्याओं का समाधान है। यदि आप भी इस नए पेमेंट सिस्टम के बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो आगे आपसे विस्तारपूर्वक चर्चा करने वाले है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले

RBI Launch New Payment System

RBI Launch New Payment System

भारतीय यूजर्स के लिए UPI, IMPS, NEFT और RTGS पेमेंट का तरीका पुराना होने के कारण किसी भी आपातकालीन समय में भुगतान करने पर काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए RBI Launch New Payment System जो बिल्कुल एक बिल्कुल नया अलग लाइट वेट एंड पोर्टेबल पेमेंट सिस्टम होने वाला है।

RBI Launch New Payment System को प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध जैसी स्थितियों के दौरान यानी किसी भी हालात में महत्वपूर्ण लेन-देन के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा। रिजर्व बैंक के अनुसार ये प्रस्तावित लाइट वेट एंड पोर्टेबल पेमेंट सिस्टम पारंपरिक तकनीक से हटकर बिल्कुल अलग होगा। इस सिस्टम को संचालित करने के लिए बहुत ही कम कुछ खास कर्मचारी की चुनिंदा होगी जो इस कही से भी संचालित कर सकेंगे।

यह भी पढ़े – 94 Loan Apps Bans In India List : भारत सरकार ने 94 लोन ऐप को किया बंद अब कैसे करेंगे लोन चुकता पूरी जानकारी जल्दी पढ़े।

यह भी पढ़े – Razorpay Turbo UPI : अब 5X तेजी से UPI पेमेंट करे मात्र 1 क्लिक में पैसे फसने का झंझट खत्म 2023

RBI Launch New Payment System Reason

भारत के वर्तमान समय में पैसे ट्रांसफर करने या लेनदेन के लिए RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट), NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) और UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) जैसे मौजूदा पेमेंट सिस्टम को बड़ी मात्रा में भुगतान के लिए उपयोग में लाया जाता है। ये पेमेंट सिस्टम एडवांस्ड आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत काम करते हैं।

हालांकि फिर भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि प्राकृतिक आपदा और युद्ध जैसी भयंकर स्थिति में उपरोक्त सिस्टम सूचना और संचार बुनियादी ढांचे को बाधित करके अस्थायी रूप से बंद हो सकता है। इन समस्याओं के निपटान के लिए आरबीआई के तरफ से एक नया सिस्टम लॉन्च किया जाने वाला है जो सही तरीके से काम करता रहेगा।

RBI Launch New Payment System

RBI Launch New Payment System क्या है?

आबीआई ने सूचना जारी करते हुए बताया है की प्राकृतिक आपदा और युद्ध जैसी भयावह स्थिति का सामना करने के लिए ऐसे सिस्टम की आवश्यकता पर जोर दिया जिसे किसी भी हालात में उपयोग किया जा सके। रिजर्व बैंक द्वारा लॉन्च किया जाने वाला नया पेमेंट सिस्टम LPSS है जिसे पुरानी भुगतान तकनीक से स्वतंत्र और कम संख्या में खास कर्मचारी द्वारा बड़ी आसानी से कहीं से संचालित कर सकते हैं।

लॉन्च किए गए LPSS का न्यूनतम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर काम करने की उम्मीद है और इसे जरूरत के आधार पर यूजर्स सक्रिय कर सकते है। LPSS पोर्टेबल भुगतान प्रणाली, थोक भुगतान, इंटरबैंक भुगतान और प्रतिभागी संस्थानों को नकदी के प्रावधान जैसी आवश्यक भुगतान सेवाओं के निर्बाध कार्यों को सुगम बनाकर देश में भुगतान और निपटान प्रणाली में लगने वाले समय को कम कर सकती है।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – RBI cancel licence of 8 Banks : ये 8 बैंक हुए बंद जानिए अब आपके पैसे का क्या होगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *