RBI Banned Minor UPI – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में एक बड़ा निर्णय लिया है जिसके तहत उपभोक्ताओं के लिए माइनर यूपीआई (Unified Payments Interface) सुविधा को बंद कर दिया है। यह निर्णय बैंकिंग क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यूपीआई द्वारा सभी उपभोक्ताओं को सुरक्षित और आसान तरीके से विभिन्न वित्तीय लेनदेन का लाभ मिलता था। ऐसे में जो भी माइनर है उन्हे अब UPI के माध्यम से लेनदेन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि आरबीआई द्वारा इस नए निर्णय लेने के पीछे नबालिको के भविष्य की चिंता है। भारतीय रिजर्व बैंक ने माइनर UPI को बंद करने के साथ ही राहत भी दिया है। आरबीआई द्वारा जारी नोटिफिकेशन में सक्रिय रूप से चालू रहने वाले UPI app के बारे में भी बताया गया है। जिसका लाभ उठा कर माइनर UPI सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते है। यदि आप भी आरबीआई द्वारा जारी इस नए अपडेट के बारे में जानना चाहते है तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले है।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।
RBI Banned Minor UPI
माइनर यूपीआई का उपयोग अकेले माइनर्स (यानी 18 वर्ष से कम आयु वाले उपभोक्ताओं) द्वारा किया जाता था। इसके माध्यम से युवा स्वतंत्रता के साथ अपने खातों के माध्यम से भुगतान कर सकते थे। यह उपयोगी सुविधा युवा उपभोक्ताओं को वित्तीय जगत मे स्वतंत्रता प्रदान करने में मदद करती थी। बीते दिन रिजर्व बैंक द्वारा माइनर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत में चल रही माइनर UPI को बंद करने की सूचना जारी किया है।
हालांकि इसके साथ ही जो UPI प्रदाता कंपनी आरबीआई के नियमो के अनुसार चलती है उसके बारे में भी जानकारी प्रदान किया है। किन UPI कंपनी को आरबीआई द्वारा बंद किया गया है और किस UPI app का लाभ माइनर उठाते रहेंगे इसके बारे में अग्रलिखित संपूर्ण जानकारी दिया गया है।
RBI Banned Minor UPI List
भारत में माइनर के लिए यूपीआई की सेवा प्रदान करने वाली कंपनी की तरफ कड़ा रुख करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ कंपनी की UPI सेवा को बंद कर दिया है। जो कुछ इस प्रकार है –
FYP
Akudo
Muvin
Fampay
इत्यादि अन्य सभी माइनर UPI wallet जो किसी अन्य बैंको द्वारा UPI की सुविधा प्रदान करते है।
यह भी पढ़े – Scapia Credit Card Launched : यात्रा करने वालो की हुई मौज न्यू लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लॉन्च 2023
कौन से माइनर UPI बंद नही होगा?
भारतीय रिजर्व बैंक ने माइनर के लिए यूपीआई सेवा को बंद करते हुए सूचना जारी किया है की जो भी कंपनी माइनस को यूपीआई का लाभ प्रदान करना चाहती हैं वह किसी अन्य बैंकों के माध्यम से यूपीआई प्रदान नहीं कर सकती हैं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा खुद लाइसेंस प्राप्त करने के पश्चात ही कोई भी माइनर यूपीआई वॉलेट नाबालिगों के लिए यूपीआई सेवा प्रदान कर सकती है।
ऐसे में सभी माइनर किसी अन्य माइनर वॉलेट को आरबीआई द्वारा लाइसेंस प्राप्त है की तलाश कर रहे है। RBI द्वारा डायरेक्ट लाइसेंस प्राप्त करके UPI सेवा प्रदान करने वाले वॉलेट के बारे में अग्रलिखित जानकारी दिया गया है।
ऐसा Minor UPI जो कभी नही होगा बंद।
जैसे कि भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने सूचना के अनुसार सभी – को बताया है की जो भी कंपनी माइनस के लिए यूपीआई सेवा का लाभ प्रदान करना चाहती हैं उन्हें सीधे भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त करना होगा ऐसे ही एक माईनर UPI वॉलेट Omni Card के बारे में आपको बताने वाले है जो आरबीआई द्वारा डायरेक्ट लाइसेंस प्राप्त कर UPI प्रदान करती है।
Omni card E-wallet क्या हैं।
E-wallet जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है ये एक डिजिटल वॉलेट होती है जिसे आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके अपना पैसा रख सकते है। ये कोई कंपनी या किसी संस्था के द्वारा संचालित हो सकती है। Omni card भी एक डिजिटल वॉलेट है जो नोएडा स्थित Eroute technologies कंपनी द्वारा संचालित है। ये अपने ग्राहकों को prepaid debit card उपलब्ध कराती है। जिससे देश के किसी भी एटीएम मशीन से पैसे की निकासी कर सकते है।
साथ ही उसके e-wallet से भी बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकाल सकते है। इसके साथ ही omni card माइनर के लिए UPI सेवा भी प्रदान करती है जो सीधे आरबीआई द्वारा लाइसेंस प्राप्त है जिस कारण इस UPI सेवा के इस्तेमाल करने से किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है।
Omni Card के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप वीडियो को देख सकते है और minor UPI बना सकते है।
Omni Card minor UPI video link – Create omni card upi live (Clicl Here)
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – Apple Credit Card Apply : लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड से पाए 3% का कैशबैक प्रत्येक लेनदेन पर 2023