pvc voter card order online – सभी लोगो के लिए आधार कार्ड जैसा pvc voter card order online जा रहा है। यदि आप पहले से वोटर कार्ड धारी है और आपका वोटर कार्ड गुम हो गया या चोरी हो गया है इस स्थिति में आपको बिल्कुल चिंता करने की आवश्यकता नहीं है अब सभी वोटर कार्ड धारी व्यक्ति अपने पुराने वोटर कार्ड के बदले आधार कार्ड जैसा सिक्योर वोटर कार्ड डाउनलोड और रिप्रिंट भी करा सकते हैं जिसकी सम्पूर्ण प्रकिया आगे आपको बताने वाले है।
साथ ही जो भी व्यक्ति भारत का निवासी हो और अक्टूबर 2005 से पहले का जन्म हुआ है वह Voter ID card के लिए आवेदन कर सकता है। भारतीय निवासियों को किसी किस्म के चुनावो में वोट देने के लिए वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) की आवश्यकता होती है। जिस भी व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो और वह भारत का निवासी हो अपने वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन आवेदन कर आसानी से बनवा सकता है।
आप पहली बार आवेदन करना चाहते है तो आप बिल्कुल निश्चिंत रहिए। इससे संबंधित आर्टिकल हमने उपलब्ध कराया था आप इसमें बताएगा स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से किसी भी व्यक्ति का new voter card apply online कर सकते है।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।
वोटर आईडी कार्ड क्या है।
वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भारत के निवासी जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गई हो उन्हें जारी करती है। वोटर आईडी कार्ड चुनाव के समय व्यक्ति की पहचान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रमाणित दस्तावेज है। वोटर आइडी कार्ड का इस्तेमाल आप सभी सरकारी कार्यालयों में अपने पहचान के प्रमाण और आयु के प्रमाण के लिए कर सकते है। इसके साथ ही पासपोर्ट के आवेदन में भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।
pvc voter card order online fees
सभी भारतीयों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) बिल्कुल फ्री में जारी किया जाता है। आवेदन के दौरान या आवेदन के बाद किसी किस्म का कोई शुल्क राशि नहीं देनी होती है। इसके साथ ही pvc voter card order online के लिए भी किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर कार्ड मुफ्त जारी करने के मुख्य उद्देश्य भारत के अधिकांश गरीब लोगो को मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराना है। जिससे अधिक संख्या में लोग अपने पसंदीदा प्रतिनिधि का चुनाव कर सके।
pvc voter card order online requirement
मौजूदा Voter card संख्या
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
स्मार्ट फोन
इंटरनेट की सुविधा
pvc voter card order online eligblity
कोई भी व्यक्ति जिसके पास वर्तमान में मौजूदा वोटर आईडी कार्ड है वह सिक्योर्ड वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड या रीप्रिंट करने के योग्य हैं। जिस व्यक्ति के वोटर आईडी कार्ड में मोबाइल नंबर पहले से लिंक है। वह अपने वोट कार्ड को डाउनलोड कर सकता है। यदि किसी व्यक्ति के वोटर कार्ड में मोबाइल संख्या लिंक नहीं है वह मात्र अपने secured वोटर आईडी कार्ड को Reprint कराने के योग्य है।
pvc voter card order online
Step 1. सबसे पहले आपको भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक पोर्टल को ओपन कर लेना है। उसके बाद आपको pvc voter card order online के लिए अकाउंट बना लेना है। यदि आपके पास पहले से मौजूद एकाउंट है तो आप उसे लॉगिन कर लेंगे
Step 2. अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल नम्बर देकर OTP वेरिफाई कर देना है। आपको अपनी पर्सनल जानकारी दे देना है। उसके बाद आपको पासवर्ड बना लेना है। अन्यथा आप ईमेल सेभी लॉगिन कर सकते है।
Step 3. अकाउंट बनाने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर लेंगे। अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प दिखाएं देंगे।
Step 4. आपको form 8 के विकल्प पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आप अपना खुदका वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड या रीप्रिंट करवा रहे है तो Self पर क्लिक करना है। अन्यथा other पर क्लिक करके epic संख्या दे देना है।
Step 5. आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा। अपकी पर्सनल जानकारी अपने आप आ जाएगी। आप अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड या रीप्रिंट किस कारण से करना चाहते हैं उल्लेख करना होगा।
Step 6. यदि आपका वोटर कार्ड चोरी हो गया है इस स्थिति में आपको पुलिस एफईआर की कॉपी अपलोड करनी होगी। यदि आपका वोटर कार्ड प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया है या आग में जल गया है उस स्थिति में आपको दूसरा या तीसरा विकल्प का चयन करना है।
Step 7. उसके बाद आपको सारा फॉर्म रिव्यू के लिए दिखाया जाएगा। आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है तब आपको फाइनल सबमिट कर देना है अन्यथा आप अपने फॉर्म को एडिट करके सुधार सकते है।
Step 8. फाइनल सबमिट करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा। आप इसके माध्यम से अपने आवेदन की स्तिथि देख सकते है।
Step 9. आपका आवेदन NVSP के अधिकारियों द्वारा सत्यापित होने के पश्चात आपका आधार कार्ड जैसा Secured Voter ID card मात्र 10 दिनों में आपके घर पर डाक के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा।
pvc voter card order online track status
Step 1. सबसे पहले आपको वोटर आईडी कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट ओपन कर लेना है। उसके बाद ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस का चयन कर आपको आवेदन के दौरान प्राप्त रेफरेंस नंबर को देकर सर्च कर देना है।
step 2. आपके सामने आवेदन की स्तिथि आ जाएगी। आपका आवेदन पहले BLO के द्वारा वेरिफाई किया जाएगा। उसके बाद ERO officer द्वारा वेरिफाई किया जाएगा। अंत में आपका वोटर आईडी कार्ड Reprint करके आपके घर पर भेज दिया जाएगा।
voter id card download
सबसे पहले आपको भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक पोर्टल को ओपन कर लेना है। उसके बाद आपको voter id card download के लिए अकाउंट बना लेना है। यदि आपके पास पहले से मौजूद एकाउंट है तो आप उसे लॉगिन कर लेंगे
अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल नम्बर देकर OTP वेरिफाई कर देना है। आपको अपनी पर्सनल जानकारी दे देना है। उसके बाद आपको पासवर्ड बना लेना है। अन्यथा आप ईमेल सेभी लॉगिन कर सकते है।
अकाउंट बनाने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर लेंगे। अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प दिखाएं देंगे।
आपको Epic download के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको अपना वोटर कार्ड संख्या देकर नेक्स्ट कर देना है वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ओटीपी के बटन पर क्लिक कर देना है आपके वोटर कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
अपने ओटीपी को वेरीफाई कर देने के बाद आप सिक्योर्ड वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं ध्यान रहे यदि आपका मोबाइल नंबर अधिकतम 6 वोटर आईडी कार्ड में लिंक है तब इस स्थिति में ही आप वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
सरकार के निर्देशानुसार 6 से अधिक वोटर कार्ड में एक मोबाइल नंबर लिंक होने की स्थिति में आप अपने वोटर कार्ड को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – Apply For Passport Online : अब Passport बनाए सिर्फ आधार कार्ड से सबसे आसान तरीका 2023।