Pink whatsapp scam – बीते कुछ दिनों से मार्केट में व्हाट्सएप के माध्यम से स्कैम करने की बाते सामने आ रही है। इस scam को अंजाम देने के लिए स्कैमर Pink whatsapp का सहारा ले रहे है। काफी लोगो के साथ यह स्कैम होने के पश्चात लोगो में परेशानी का माहौल बन गया था जिसके बाद मुंबई की साइबर पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से एक ट्वीट करके सूचना जारी कर लोगो को जागरूक किया है। साइबर पुलिस के मुताबिक जालसाज Pink whatsapp scam के माध्यम से फोर्ड कर रहे है।
इसमें किसी भी व्हाट्सएप यूजर्स को Pink whatsapp इस्तेमाल करने के लिए बोला जाता है जो आपके पर्सनल डेटा के साथ बैंकिंग जानकारी भी स्कैमर के पास भेज देता है। जिससे आपके बैंक खाता साफ किया जा सकता है। यदि आपको भी Pink whatsapp scam के बारे में जानकारी नहीं है और आप इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है। जिससे आप इस स्कैम से सतर्क रह सके तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले है।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।
Pink whatsapp scam क्या है?
Pink whatsapp scam में स्कैमर व्हाट्सएप यूजर्स के पास एक अज्ञात लिंक भेजते है और डाउनलोड करने के लिए कहते है। यूजर्स को व्हाट्सएप की तरफ से ऑफिशियल अपडेट बोला जाता है और यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए लिंक पर क्लिक करने के लिए बोला जाता है। लिंक पर क्लिक करके लेटेस्ट वर्जन अपडेट करने के बाद व्हाट्सएप में कुछ कलर फूल और आकर्षक स्टाइल भी मिल जाता है जिससे लोगो को लगता है ये वास्तव में ही व्हाट्सएप कंपनी की ऑफिशियल अपडेट है।
यह भी पढ़े – WhatsApp User Name Feature : अब Whatsapp नंबर देने की जरूरत नहीं User Name से होगा काम।
यह भी पढ़े – WhatsApp Edit Message : किसी के पास भेजा गया मैसेज को Edit करे इस आसान तरीके से 2023
लेकिन खेल तो अब शुरू होता है कुछ समय बीतने के पश्चात स्कैमर यूजर्स के मोबाइल को एक्सेस करना शुरू करते है। यूजर्स के पर्सनल डेटा समेत बैंकिंग जानकारी और OTP भी चुराने लगते है। जिससे यूजर का बैंक खाता खाली हो जाता है। इस स्कैम से बचने के लिए मुंबई साइबर पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी साझा किया है।
Pink whatsapp scam से कैसे बचे?
Pink whatsapp scam के द्वारा यूजर्स के पर्सनल डेटा और ओटीपी द्वारा बैंक खाता में धोखाधड़ी होने के मामले आने के बाद साइबर पुलिस ने एक्शन लेना शुरू किया है। इस मामले में मुंबई साइबर पुलिस ने बचने के उपाय भी लोगो के साथ साझा किया है। जिस भी यूजर्स को किस भी अज्ञात जगह से कोई लिंक प्राप्त हुआ है और वह व्हाट्सएप की ऑफिशियल अपडेट होने का दावा करता है तो आपको उससे बचना चाहिए।
उसके बावजूद भी यदि आपने उस लिंक पर क्लिक करके किसी भी चीज को इंस्टाल किया है तो आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर किसी भी अज्ञात ऐप या एक्सटेंशन को डिलीट कर देना है। यदि आप भविष्य में व्हाट्सएप अपडेट करना चाहते है तो playstore के माध्यम से अपडेट कर लेना है।
Pink whatsapp scam के बारे में कुछ लोगो का कहना है की यह खबर बिल्कुल फर्जी है। मार्केट में व्हाट्सएप को लेकर अक्सर ऐसी फर्जी खबरे सामने आती रहती है। हालांकि कुछ लोगो का कहना है की उनके साथ इस तरह का मामला हुआ भी है। खबर कैसी भी हो आपको इन सभी scam से बच कर रहना चाहिए और हमारे द्वारा बताए स्टेप्स को फॉलो करके आप Pink whatsapp scam से बचाव भी कर सकते है।
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – WhatsApp Latest Bug : सिर्फ ये मैसेज लिखकर भेजे और किसी का भी व्हाट्सएप क्रैश 2023।