Paytm SBI Credit Card – यदि आप ऑनलाइन खरीदारी करने के शौकीन है तो आपके पास भी जरूर किसी ना किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड होगा या आप लेना चाहते है। जिसमे आपको सभी प्रकार के खरीदारी करने पर एक अच्छा कैशबैक मिले। साथ ही जिसका वार्षिक शुल्क भी अधिक न हो।
आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे ही एक क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले है। जिसमें आपको लगभग हर खरीदारी पर 5% तक का कैशबैक प्राप्त होने वाला है। इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से आपके क्रेडिट स्कोर पर एक अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
आज आपको Paytm SBI Credit Card के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले है इस क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है और किस प्रकार आपको अप्लाई करना है किन किन बातों का ध्यान रखना होगा जिससे आपका क्रेडिट कार्ड जल्दी approve होगा।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले
Paytm SBI Credit Card
Paytm SBI card के साथ साझेदारी करके अपने उपयोगकर्ताओं के लिए 2 क्रेडिट कार्ड वेरिएंट लॉन्च किया है। जो पेटीएम एसबीआई कार्ड और पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट। ये क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से पेटीएम उपयोगकर्ताओं के लिए डिजाइन करके उपलब्ध कराए गए हैं।
उपयोगकर्ता इन कार्डों के लिए अपने पेटीएम ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। दोनो क्रेडिट कार्ड बहुत ही जबरदस्त सुविधाओ और कैशबैक के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमे आपको 5% तक भरी भरकम कैशबैक मिलता है। Paytm SBI Credit Card कैसे अप्लाई करना है इसकी प्रक्रिया अग्रलिखित्त है।
Paytm SBI Credit Card के फायदे।
भारत का सबसे बेहतरीन क्रेडिट कार्ड पेटीएम एसबीआई कार्ड शानदार फीचर्स और कभी न खत्म होने वाले शानदार रिवॉर्ड्स के साथ मिलता है।
इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप Paytm mall में खर्च करते है तो आपको 5% तक अनलिमिटेड कैशबैक प्राप्त होगा। यदि आप Paytm पर खर्च करते है तो 2% और किसी अन्य जगह spend करने पर 1% का एंलिमिटेड कैशबैक प्राप्त होगा।
Paytm SBI Credit Card द्वारा आप अपना कार्ड प्रबंधित से ₹75,000 तक के फ़ायदों का आनंद लें सकते है।
एटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के द्वारा मिलने वाले कैशबैक के पॉइंट का मूल्य 1 पॉइंट = 1 रुपए होता है। जिसे आप अपने ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी स्टोर के माध्यम से रिडीम करा सकते है।
Paytm SBI Credit Card लेने वाले उपयोगकर्ता को एक वर्ष के भीतर 4 एयरपोर्ट लॉज एक्सेस प्रदान किया जाता है। जिसका लाभ वह देश भर में कही भी उठा सकता है।
यदि आपके क्रेडिट कार्ड के साथ किसी प्रकार का साइबर फ्रॉड होता है तो paytm sbi credit card वालो के लिए 1 लाख और paytm sbi credit card select वालो के लिए 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस मुफ्त किया जाता है।
यदि आपका क्रेडिट कार्ड गुम हो जाता है या टूट जाता है तो आप अपने paytm ऐप के माध्यम से इसे तुरंत ब्लॉक कर सकते है और दोबारा जारी करवा सकते है।
इसके साथ ही आप अपने क्रेडिट कार्ड के ATM withdrawal, online transcation, tap2pay जैसे सर्विसेज को चालू या बंद खुदसे कर सकते है।
Paytm SBI Credit Card charges
Paytm SBI Credit Card
Paytm SBI Credit Card लेने के लिए आपको प्रति वर्ष 499 रूपए का शुल्क देना होगा।
यदि आप एक वर्ष के भीतर 1 लाख रुपए अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खर्च कर देते है तो आपको वार्षिक शुल्क नहीं देना होगा।
साथ ही आपके क्रेडिट कार्ड द्वारा प्रथम सफल लेनदेन के लिए आपको 750 रूपए का paytm मेंबरशिप बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है।
Paytm SBI Credit Card Select
Paytm के इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको प्रतिवर्ष 1499 रूपए शुल्क देना होता है।
इस क्रेडिट कार्ड में भी यदि आप एक वर्ष के भीतर 2 लाख रुपए की लेनदेन करते है तो आपका वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाता है।
आपके द्वारा प्रथम सफल लेनदेन करने के पश्चात आपको 750 रूपए की paytm मेंबरशिप और 750 रूपए की राशि कैशबैक के रूप में मिलता है।
Paytm SBI credit card एप्लाई करने के लिए आवश्यक चीजे।
आधार कार्ड
आधार से जुड़ा मोबाइल नम्बर
पैन कार्ड
ईमेल आईडी
मोबाइल नंबर
स्मार्टफोन
इंटरनेट की सुविधा
Paytm SBI Credit Card कैसे अप्लाई करे।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में paytm ऐप को ओपन (Click Here) कर लेना है। होमपेज पर आने के बाद आपको नीचे जाने के बाद क्रेडिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने Paytm SBI Credit Card Apply करने का फॉर्म आएगा। आपको अपनी सभी जानकारी अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के मुताबिक भर देना है।
नेक्स्ट करने के पश्चात आपका क्रेडिट कार्ड का फॉर्म सबमिट हो जाएगा और एक रेफरेंस नंबर दे दिया जाएगा।
अब आपको बैंक के अधिकारियों द्वारा कॉन्टैक्ट करके आपका वेरिफिकेशन पूरा करने के पश्चात आपका Paytm SBI Credit Card जारी करके आपका कार्ड डाक के माध्यम से आपके घर भेज दिया जाएगा।
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – IndusInd Bank Lifetime Free Credit Card : IndusInd Bank का क्रेडिट कार्ड ले बिना Income Proof सबसे आसान तरीका 2023