New Android Dynamic island launch – Dynamic island को अब अपने किसी भी एंड्रॉयड फोन में चालू करे सिर्फ 2 मिनट में।

Spread the love

New Android Dynamic island launch – iPhone 14 pro आने के बाद Dynamic island काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर ये dynamic island है क्या ? इसके फीचर और बेनिफिट के बारे में भी बताने वाले है, लेकिन अगर आपके पास Apple का मोबाइल फोन नही है तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। Dynamic island की सहायता से आप आसानी से अपने सभी apps को एक जगह से ही मैनेज कर सकते है।

अभी तक यह फीचर सिर्फ iPhone यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था लेकिन अब एंड्रॉइड यूजर भी इसका लाभ उठा सकते है। आप Dynamic island को अपने किसी भी एंड्रॉयड फोन में कैसे चालू कर सकते है इसकी संपूर्ण जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बताने वाले है।

आपके पास किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन हो उसमे आसानी से Dynamic island को एक्टिव कर सकते है और इसका लाभ उठा सकते है। इसके लिए बस आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा और हमारे द्वारा बताए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले

New Android Dynamic island launch

New Android Dynamic island launch

iPhone 14 pro में दिए हुए Dynamic island फिचर लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। Android यूजर्स भी Dynamic island फीचर का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो गया है। New Android Dynamic island launch हो गया है।

अब सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर अपने किसी भी फोन में Dynamic island फिचर का लाभ उठा सकते है। जिन लोगो को Android Dynamic island फिचर के बारे में नहीं पता है तो आगे आपको हम इसके बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले है। साथ ही आप इसे अपने किसी भी स्मार्टफोन में कैसे चालू कर सकते है इसके बारे में भी बताएंगे।

New Android Dynamic island feature

Dynamic island स्मार्टफोन में चालू करने से Dynamic दृश्य आपके फ्रंट कैमरे को और अधिक सुंदर बनाते हैं। जिससे आपका फोन और अधिक आकर्षक लगता है।


जब आप किसी भी गाने को अपने मोबाइल फोन में इसे बैकग्राउंड में चलाते हैं तो Dynamic island व्यू पर ट्रैक की जानकारी दिखाता है और आप इसे PAUSE, NEXT, PREVIOUS के रूप में नियंत्रित कर सकते हैं। उसकी सहायता से आपको किसी दूसरे मोबाइल एप को ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ती है।


Dynamic island की सहायता से आप अपने किसी भी आए हुए नोटिफिकेशन को आसानी से उपर से ही देख सकते है। इसके साथ ही आप इसे अपने मुताबिक customize भी कर सकते है की आप किस प्रकार की ऐप व्यू को देखना चाहते है।


आप इसके मदद से swipe करके आप स्क्रीन लॉक कर सकते हैं, वॉल्यूम बढ़ा सकते हैं, स्क्रीनशॉट ले सकते हैं, आप विस्तारित डायनेमिक आइलैंड पर दिखाए जा रहे मेनू लेआउट पर उपरोक्त क्रियाएं कर सकते हैं।

New Android Dynamic island launch

New Android Dynamic island अपने स्मार्टफ़ोन में कैसे चालू करे।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है और वहा से Dynamic island की ऐप को इंस्टॉल कर लेना है।


Step 2. Install करने के पश्चात ओपन करेंगे। होमपेज पर जाने के बाद आपको app को चालू करने के लिए उपर Turn on का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करके चालू कर देंगे।


Step 3. उसके पश्चात आपको 4 विकल्प दिखाई देगा। नोटिफिकेशन विकल्प से आप अपने मोबाइल फोन में किस किस ऐप का नोटिफिकेशन Dynamic island ke माध्यम से देखना चाहते है उसका चयन करेंगे।


Step 4. Display विकल्प के माध्यम से आप Dynamic island को अपने मुताबिक नोच बना सकते है। साथ ही आप इसे लॉक या अनलॉक कर सकतें है की आपका dynamic island कहा फिक्स करना चाहते है।


Step 5. Guster विकल्प के माध्यम से आप अपने मीडिया वॉल्यूम को मैनेज कर सकतें है। आप Dynamic island नोच के माध्यम से आप आवाज ज्यादा या कम कर सकते है।

ध्यान देने योग्य बातें।

Android Dynamic island app बिल्कुल मुफ्त है आप इसे प्लेस्टर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। उसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।


Dynamic island एक विश्वसनीय और सुरक्षित ऐप है इसको इंस्टॉल करने के लिए किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इसमें यूजर्स की डाटा सुरक्षित रखा जाता है।


Dynamic island app के माध्यम से सिर्फ आप iphone 14 की तरह दिखावटी दृश्य बना सकते है। वास्तविक नहीं।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

यह भी पढ़े – सभी लोग Secured Voter ID card Download या Reprint करे घर बैठे मोबाइल से सबसे आसान तरीका 2023


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *