LPG Gass E-kyc Online Process – सिर्फ चेहरा दिखाकर मोबाइल से सभी गैस कनेक्शन का kyc करे।

Spread the love

LPG Gass E-kyc Online Process – यदि आप भी किसी भी कंपनी का गैस कनेक्शन इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने गैस कनेक्शन की ईकेवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है। ई केवाईसी प्रक्रिया पूरा करने के पश्चात ही आप अपने गैस कनेक्शन की सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे। लोगो के बीच इस विषय को लेकर चर्चा का माहोल बना हुआ है की आपके गैस ईकेवाईसी को 31 दिसंबर 2023 तक तत्काल पूरा करना अति आवश्यक है।

जिसके कारण गैस एजेंसियों पर बड़ी मात्रा में लोगो का भीड़ जमा हो रहा है। एलपीजी गैस की ekyc करने के लिए आपको एजेंसियों पर जाके परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे ही मोबाइल के माध्यम से कर सकते है। साथ ही आपको इस प्रकिया को पूरा करने के लिए कितनी दिनों की अवधि दिया गया है इसके बारे में भी आपसे अग्रलिखित चर्चा करने वाले है। भारत गैस eKYC, HP गैस eKYC और इंडेन गैस eKYC के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रियाएँ प्रदान किया गया है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।

LPG Gass E-kyc Online Process - सिर्फ चेहरा दिखाकर मोबाइल से सभी गैस कनेक्शन का kyc करे।

LPG Gass E-kyc Online Process

सभी लोग किसी न किसी कंपनी का गैस कनेक्शन का इस्तेमाल करते है। गैस बुकिंग के पश्चात इसकी सब्सिडी की राशि बैंक में प्राप्त होता है जिसके लिए अब सभी गैस एजेंसियों ने गैस कनेक्शन की ekyc करने की प्रकिया को अनिवार्य कर दिया है। भारत में नागरिकों को एलपीजी गैस प्रदान करने वाली तीन मुख्य एजेंसियां ​​हैं: भारत, हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी), और इंडेन।

एलपीजी गैस ईकेवाईसी प्रक्रिया को लगभग 5 मिनट में सफलतापूर्वक ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। Ekyc की प्रक्रिया एजेंसी के आधार पर भिन्न हो सकती है। प्रत्येक एजेंसी के लिए eKYC प्रक्रिया के लिए सभी स्टेप्स प्रदान किया गया है। अपनी गैस एजेंसी से वार्ता के पश्चात अतिरिक्त सहायता ले सकते है।

LPG Gass E-kyc Online Process Required Documents

एलपीजी गैस ईकेवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं के लिए समान दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जैसे:-

आधार कार्ड
आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
एलपीजी गैस विवरण
ईमेल आईडी
स्मार्टफ़ोन
इंटरनेट सुविधा इत्यादि

यह भी पढ़े – Apaar card क्या है? जानिए अपार कार्ड के फायदे और आवेदन प्रक्रिया 2023

यह भी पढ़े – Open saving account without Aadhar OTP and Pan card – बिना पैन कार्ड और आधार OTP के अकाउंट खोले मात्र 5 मिनट में।

यह भी पढ़े – UPI Launch for secondary Market – 1 जनवरी 2024 से UPI ने स्टॉक मार्केट को लेकर क्या नियम जारी किया है जानिए।

यह भी पढ़े – UPI Transcation पर लगेगा ब्याज – UPI से पैसा भेजने वाले हो जाए सावधान।

Bharat Gass E-kyc Online Process

Bharat Gass E-kyc Online Process के मध्यम से पूरा करने के लिए आपको अपने मोबाइल में सबसे पहले aadhar faceRD app और आपके गैस कनेक्शन की आधिकारिक app को इंस्टॉल करना होगा। जिसके बाद आप अग्रलिखित स्टेप्स को फॉलो करके Bharat Gass E-kyc Online Process के माध्यम से कर सकते है।

Step 1. सबसे पहले आपको भारत गैस की आधिकारिक ऐप ओपन कर लेना है।

Step 2. ओपन करने के पश्चात आपको अपनी एलपीजी कनेक्शन का विवरण देकर खाता बना लेना है।

Step 3. नेक्स्ट करने के पश्चात आपके एलपीजी कनेक्शन की सभी जानकारी दिखाई देगी जहां आपको ई केवाईसी के विकल्प का चयन कर लेना है।

Step 4. अब आपको अपना आधार संख्या दर्ज करके जिसके नाम से एलपीजी गैस का कनेक्शन है वेरिफिकेशन के लिए एक फोटो क्लिक करके सबमिट कर देना है।

Step 5. पूरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक होने के पश्चात स्क्रीन पर ई केवाईसी सफलता का मैसेज दिखाई देगा।

LPG Gass E-kyc Online Process

HP gass E-kyc Online Process

HP gass E-kyc Online Process भारत गैस ईकेवाईसी प्रक्रिया के समान है बस थोड़ा सा अंतर है। एचपी गैस ईकेवाईसी प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा करने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करना होगा।

Step 1. सबसे पहले आपको मोबाइल में माईएचपी गैस पोर्टल पर जाना होगा। उसके बाद बॉक्स में एचपी गैस सिलेंडर आइकन पर क्लिक कर देना है।

Step 2. यदि आप नये उपयोगकर्ता हैं ऊपर दाईं ओर न्यू यूजर्स पर क्लिक करके अपने खाता बना लेना है।

Step 3. अपना विवरण जैसे राज्य, जिला, वितरक, उपभोक्ता संख्या, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी (या 17 अंकों की एलपीजी आईडी) भरकर एक पासवर्ड बना लेना है।

Step 4. Account login करने के बाद ईकेवाईसी शुरू करने के लिए आधार प्रमाणीकरण पर क्लिक कर देना है। अपने आधार नंबर भरकर सहमति प्रदान करें।

Step 5. आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करके नेक्स्ट पर क्लिक करें। जिसके पश्चात आपका HP gass E-kyc Online Process आसानी से पूरा हो जाएगा।

Indane gass E-kyc Online Process

Step 1. Indane gass E-kyc Online Process के माध्यम से करने के लिए आधार फेसआईडी ऐप और indane gas की ऐप इंस्टॉल कर लेना है।

Step 2. उसके पास चार्ट आपको इंडियन गैस के एप्लीकेशन में अपनी जानकारी देकर अपना खाता बना लेना है।

Step 3. अपना मूल विवरण भरकर और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी से अपनी पहचान सत्यापित कर लेना है।

Step 4. अब आपको अपना खाता लॉगिन करने के लिए एक मजबूत पासवर्ड बना लेना है। उसके बाद ईकेवाईसी पर क्लिक कर लेना है।

Step 5. उसके पश्चात अपना आधार नंबर दर्ज करें और डेटा एक्सेस के लिए सहमति दें। Ekyc की प्रक्रिया सफलतापूर्वक होने के पश्चात आपको सक्सेस का स्क्रीन दिखाया जाएगा।

LPG Gass E-kyc Online Process

LPG gass kyc Offline Process

यदि आपके पास इंटरनेट नहीं है या ऑनलाइन कठिनाई हो रही है तो आप अपने स्थानीय एलपीजी वितरक के यहां अपना एलपीजी ई-केवाईसी ऑफ़लाइन पूरा कर सकते हैं। अपने एलपीजी कनेक्शन दस्तावेज़, जैसे अपना उपभोक्ता नंबर और आधार कार्ड अपने स्थानीय एलपीजी वितरक के पास ले जाए।वितरक आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करके आपकी पहचान सत्यापित करके LPG gass kyc Offline Process कर देगा। जिसके पश्चात आपको सब्सिडी का लाभ मिलता रहेगा।

LPG Gass E-kyc Last Date

LPG gas connection की प्रक्रिया अनिवार्य करने के पश्चात गैस एजेंसी ऊपर बड़ी संख्या में लोग भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं कुछ लोगों का कहना है ई केवाईसी की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2023 तक सीमित है हालांकि गैस एजेंटीयों की तरफ से LPG Gass E-kyc Last Date निर्धारित नहीं किया गया है। आप निश्चिंत होकर इस प्रक्रिया को अपने सुविधा अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से पूरा कर सकते हैं।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – स्मार्ट मीटर का बैलेंस चेक कैसे करे – smart meter bill check online


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *