Latest news तीन लोगो ने मिलकर खोला SBI का फर्जी ब्रांच 2024

Spread the love

Latest news – भारत की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बीते दिन तमिलनाडु में चल रहे एक फर्जी बैंक शाखा की जानकारी साझा किया है। सूचना के मुताबिक तीन लोगों ने मिलकर एक फर्जी एसबीआई बैंक शाखा चला रहे था जो तीन महीने से चल रहा था। इस अपराधिक कार्रवाई के बाद तमिलनाडु पुलिस को सुरक्षा एजेंसियों से सूचना प्राप्त होने के पश्चात इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।

latest news

यह घटना तमिलनाडु के किसी छोटे गाँव में स्थित इस फर्जी बैंक शाखा का है। जहां तीनों आरोपियों ने एक अवैध एसबीआई बैंक की स्थापना की और लोगों को धोखा देकर विभिन्न धन योजनाओं के तहत रुपए जमा करवाए थे। इस दौरान वे लोगों से निर्धारित राशि के बदले एसबीआई की तरफ से बनाए गए फर्जी चेक देते थे।

latest news

तमिलनाडु पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए इन आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया है और उनके खिलाफ अनुशासनिक कर्रवाई की जा रही है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता उत्पन्न की है क्योंकि ऐसे फर्जी बैंक की चलाई जाने की खबर ने समाज में जालसाजी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाई है।

यह भी पढ़े – Bitcoin से करोड़पति बनने का सपना Miss कर दिया ice network coin मत छोड़ना प्रतिदिन माइनिंग हो रहा है 500 Coin

यह भी पढ़े – Binanace & 9 Others crypto exchange platform bann in india – यदि आपने भी इन वॉलेट में किया है निवेश जानिए क्या करे?

यह भी पढ़े – Jio Bharat 4G Phone : मात्र 999 रूपए में खरीदे jio का नया मोबाइल घर बैठे मिलेगा इतने सारे फीचर्स 2023

यह भी पढ़े – LPG Gass E-kyc Online Process – सिर्फ चेहरा दिखाकर मोबाइल से सभी गैस कनेक्शन का kyc करे।

इस घटना के पश्चात स्थानीय अधिकारियों ने सुरक्षा को बढ़ाने और लोगों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे है। आधिकारिकों ने लोगों से अलग-अलग बैंकों और योजनाओं में निवेश करने से पहले ध्यानपूर्वक सतर्क रहने की सलाह दी है ताकि ऐसी धोखाधड़ी और अवैध गतिविधियों से बचा जा सके।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – Bitcoin news दस हजार बिटकॉइन से खरीदा 3800 करोड़ के 2 पिज्जा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *