Jio air fiber – Jio का बड़ा धमाका लॉन्च किया jio 5g air fiber घर पर लगवाए बिना परेशानी उठाए 5g speed कही भी।

Spread the love

Jio air fiber – भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio ने हाल ही में अपने एक नए प्रोडक्ट Jio 5G Air Fiber को लॉन्च किया है। इस प्रोडक्ट के जैसे नाम से ही उसकी विशेषताओं का पता लग जाता है। इसे प्रोडक्ट इस्तेमाल करके आप अपने घरों और ऑफिसों में 5जी स्पीड का इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।

Jio 5G AirFiber अब तक का सबसे बेहतरीन air fiber होने की उम्मीद है। इसमें आपको – 5G कनेक्टिविटी, हाई स्पीड और तेज डाउनलोड स्पीड, वायरलेस नेटवर्क के माध्यम से इंटरनेट संचार, और अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं शामिल होंगी।

रिलायंस जियो के तरफ से एयरफाइबर की सेवा प्रदान नही किया जाता था। लेकिन अब jio ने भी केबल फाइबर के साथ साथ air fiber की दुनिया में कदम रख दिया है। यदि आप भी किसी अन्य कंपनी का airfiber इस्तेमाल करके परेशान है। आपको जितनी सेवा की उम्मीद थी नहीं मिल पा रहीं है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको Jio airfiber से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले

Jio air fiber

Jio air fiber launch

रिलायंस जियो के तरफ से कुछ समय पहले air fiber प्रोडक्ट लॉन्च करने की बात कही गई थी। फाइनली कुछ समय के इंतजार के बाद jio कंपनी ने अपने नए प्रोडक्ट jio air fiber को लेकर आ गई हैं। यह उत्पाद जियो की तरफ से एक बड़ा धमाका है। वह इसे भारत के सभी शहरों में लाने करने की योजना बना रही है।

इसके लॉन्च से पहले ही सभी लोग बड़े उत्साह से इसका इंतजार कर रहे थे। सभी लोगो का मानना है की यह प्रोडक्ट बहुत ही उपयोगी है, जिससे लोग इंटरनेट की अधिक स्पीड का उपयोग कर सकते हैं। क्युकी jio द्वारा 5g डाटा स्पीड देने के बाद लोगो में इस प्रोडक्ट को लेकर और अधिक उत्साह बना हुआ है।

जियो के इस नए air fiber प्रोडक्ट ने भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक नई उत्साह पैदा की है। जियो कंपनी के तरफ ग्राहकों का मुख्य आकर्षण का कारण उसका काम करने का तरीका कम पैसे में अच्छी और उच्च किस्म की सेवा प्रदान करना है।

यह भी पढ़े – Driving License download – गुम या चोरी हो जाने पर सिर्फ नाम से ड्राइविंग लाइसेंस मंगवाए मात्र 5 मिनट में सारी जानकारी पढ़े 2023

Jio air fiber device

Jio air fiber device एक नई तकनीक पर कार्यरत है, जिसे रिलायंस जियो द्वारा लॉन्च किया गया है। Jio air fiber device एक वायरलेस इंटरनेट कनेक्टिविटी डिवाइस है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने घर या ऑफिस में 5g इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Jio air fiber device को बनाने में उन्नत तकनीक का उपयोग किया गया है जो इंटरनेट स्पीड को अधिक बढ़ावा देती है। यह आपको 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है जो इंटरनेट स्पीड में आजकल सबसे तेज गति से काम करता है। Jio air fiber device लेने से इसके सभी सहायक डिवाइस संलग्न होकर मिलते है जो इसके इस्तेमाल को और अधिक सुविधाजनक बनाते है।


Jio air fiber device का इस्तेमाल कर आप अपने स्मार्टफोन, टेबलेट, या लैपटॉप पर हाई स्पीड से इंटरनेट का आनंद उठा सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप अपने किसी भी डिवाइस के wifi के माध्यम से कर सकते है।

Jio air fiber

jio air fiber launch date

jio air fiber का लॉन्च jio के मुख्य अधिकारियों द्वारा जनवरी 2021 में किया गया था। इस डिवाइस का लाइव डेमो जियो के मुख्य अधिकारियों द्वारा सम्पन्न किया गया था। jio air fiber भारत में ब्रॉडबैंड इंटरनेट की तकनीक को और आगे बढ़ने के लिए लांच किया गया है।

jio air fiber के लॉन्च से पहले ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा भारत में अधिक महंगी और हर जगह उपलब्ध नहीं थी। लेकिन जिओ एयरफाइबर के लॉन्च से भारतीय उपभोक्ताओं को उच्च गति और क्षमता वाली एक बहुत की सस्ते मूल्य पर ब्रॉडबैंड सेवा मिलने की उम्मीद है।

हालांकि अभी तक Jio air fiber launch करने की स्पष्ट तिथि की घोषणा कम्पनी द्वारा नही किया गया है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की इसे वर्ष के अंत तक पूर्ण रूप से सभी उपभोगताओ के लिए लांच किया जाएगा। जिसके बाद सभी लोग इसका लाभ उठा सकेंगे।

Jio air fiber price

Jio air fiber की कीमत के बारे में अभी तक कंपनी के तरफ से कोई स्पष्ट जानकारी निकलकर नही आई है। जिओ ने इस उपकरण के बेस मॉडल की कीमत तय नहीं की है। हालांकि, जिओ के मालिक मुकेश अंबानी जी ने अपने भाषण में बताया कि Jio air fiber की कीमत बेहद कम होगी और उपलब्धता बड़ी होगी। इससे अनुमान लगाया जा सकता है की jio कंपनी अपने air fiber उपभोगताओं के लिए इस सेवा को सबसे कम कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। जिससे भारत के सभी लोगो को कम पैसे में अच्छी और तेज 5g इंटरनेट स्पीड का लाभ मिल सके।

Jio air fiber के साथ साथ उपयोगकर्ता को एक फ्री ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी मिलता है। इसके अलावा यह प्रोडक्ट सम्पूर्ण तौर पर डिजिटल और वायरलेस होने के कारण उपयोगकर्ताओं को एक अच्छी सुविधा और हाई स्पीड देता है।

How to book jio air fiber online

1 अक्टूबर से आप अपने घर में इंस्टॉल करवा सकते हैं जिसके लिए आपको बुकिंग करने की आवश्यकता है बुकिंग नंबर 60008 60008 है

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account : Axis Bank में जीरो बैलेंस खाता खोलें जानिए संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक 2023


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *