ixigo au bank credit card – ixigo credit card apply online 2023 ।

Spread the love

ixigo au bank credit card – ixigo credit card apply online – भारत का सबसे अधिक लाभदायक यात्रा क्रेडिट कार्ड है। ixigo au bank credit card के माध्यम से दुनिया में कोई भी जगह यात्रा के दौरान खर्च करने पर अनेकों लाभ प्रदान किए जाते है। ixigo au bank credit cardआपको बिना किसी सीमा के जीवन जीने के लिए सशक्त बनाना है।

खास तौर से यात्रा करने वालो के लिए यह काफी लाभदायक क्रेडिट कार्ड है। यदि आप भी अधिक यात्रा करते है या कोई यात्रा क्रेडिट कार्ड लेने का विचार कर रहे है तो यह आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको ixigo au bank credit card से संबंधित सभी जानकारी को विस्तारपूर्वक बताने वाले है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।

ixigo au bank credit card - ixigo credit card apply online

ixigo au bank credit card – ixigo credit card apply online

ixigo au bank credit card विशेष तौर से यात्रा करने वाले लोगों के लिए जारी किया गया है यदि कोई भी व्यक्ति अधिक यात्रा करता है तो यह क्रेडिट कार्ड लेना एक अच्छा विकल्प होगा इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यात्रा में किए जाने वाले खर्चे पर आकर्षक लाभ प्राप्त कर सकता है इस क्रेडिट कार्ड को लेने से ढेर सारे फायदे प्राप्त होता है जिनमे से कुछ इस प्रकार है –

ixigo au bank credit card जारी होने के शुरुआती 30 दिनों के भीतर अपने पहले सफल लेनदेन पर 1000 रिवॉर्ड पॉइंट और ₹1,000 इक्सिगो मनी वाउचर दिया जाता है।

ixigo au bank credit cardके माध्यम से आप फ्लाइट बुक करने पर 10% छूट का आनंद ले सकते है। इसके साथ ही ट्रेन बुकिंग पर पीजी शुल्क नहीं लिया जाता है।

यह भी पढ़े – Fibe axis Bank credit card – Axis Bank and fibe Partner to launch new credit card 2023

यह भी पढ़े – Apple Credit Card Apply : लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड से पाए 3% का कैशबैक प्रत्येक लेनदेन पर 2023

यह भी पढ़े – खुशखबरी Credit Card Without Income Proof यहा से करे अप्लाई Instant Approval के साथ मिलेगा घर बैठे

ixigo au bank credit card से ₹300 तक की बस बुकिंग पर 10% छूट* का आनंद ले सकते है और ₹1,000 तक की होटल बुकिंग पर 5% तत्काल छूट प्राप्त कर सकते है।

ixigo au credit card के साथ ट्रेन बुकिंग पर प्रत्येक ₹200 खर्च करने पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट, ऑनलाइन खरीदारी पर प्रत्येक ₹200 खर्च करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट और ऑफ़लाइन खर्च किए गए प्रत्येक ₹200 पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित कर सकते है।

ixigo au bank credit card द्वारा भारत के सभी ईंधन स्टेशनों पर ईंधन लेनदेन (₹400 और ₹5,000 के बीच) के लिए 1% अधिभार छूट प्राप्त कर सकते है।

आप इसके ऐड-ऑन कार्ड ऑफर के माध्यम से अपने प्रियजनों को अपने इक्सिगो क्रेडिट कार्ड के लाभ प्रदान कर सकते है।

ixigo au bank credit card charges

ixigo au bank credit card का वार्षिक शुल्क 999₹ + tax रखा गया है। यदि आप कार्ड जारी होने के पहले 30 दिनों में ₹1,000 खर्च करते हैं तो आपको छूट दी जाएगी।

यदि आप पिछले वर्ष एक लाख रुपए खर्च करते हैं तो अगले वर्ष के लिए वार्षिक शुल्क से छूट दिया जाएगा।

ixigo au bank credit card eligibility

ixigo au bank credit card आवेदन करने के लिए प्राथमिक कार्डधारक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके साथ ही ऐड-ऑन कार्डधारक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और वह भारत का निवासी भी होना चाहिए।

ixigo au bank credit card के लिए उपयोगकर्ता को इक्सिगो प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत होना अनिवार्य है।

ixigo credit card apply online

ixigo credit card apply करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है उसके पश्चात आपको और बैंक के आधिकारिक पोर्टल को ओपन करके इस क्रेडिट कार्ड के विकल्प का चयन कर लेना है।

आवेदन करने का फॉर्म आने के पश्चात आपको सबसे पहले इक्सिगो प्लेटफार्म पर अपना खाता रजिस्टर करना होगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर के माध्यम से और कुछ निजी जानकारी देकर खाता बना लेना है।

अब आपको ixigo au bank credit card आवेदन करने के लिए फार्म दिखाई देगा जिसमें अपनी सभी जानकारी को आधार कार्ड के मुताबिक सही-सही भर देना है।

अगले विकल्प पर जाने के पश्चात आपको अपनी केवाईसी डिटेल भरकर सबमिट कर देना है और बैंक के माध्यम से प्राप्त लिंक द्वारा केवाईसी वेरीफाई होने के पश्चात आपका क्रेडिट कार्ड अप्रूव कर दिया जाएगा।

क्रेडिट कार्ड अप्रूव होने के पश्चात 5 से 10 दिनों के भीतर आपके दिए हुए पते पर डाक के मध्यम से भेज दिया जाएगा। अब आप इसका इस्तेमाल आसानी से कही भी कर सकते है।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – Reliance SBI Rupay credit card launched – जानिए फायदे और आवेदन का पूरा तरीका ।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *