IRCTC agent kaise bane – अक्सर आप भी कई लोगो को देखते होंगे की ट्रेन का टिकट काटकर महीने की अच्छी कमाई कर रहे है। ऐसे में अगर आपके भी मन में IRCTC एजेंट बनने का ख्याल आता है और आप समझ नहीं पा रहे है कि IRCTC एजेंट कैसे बने IRCTC agent kaise bane।
बिल्कुल निश्चिंत रहिए आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से सारी जानकारी बारीकी से देने वाले है कि आप IRCTC एजेंट बनने के लिए कैसे registration कर सकते है। आपको कौन कौन से documents की आवश्यकता होगी। कितनी registration फीस देनी होगी और कितने दिनों में आप IRCTC के एजेंट बन जाएंगे।
एजेंट बनने के बाद आप unlimited ट्रेन टिकट काट कर अपने ग्राहकों को दे सकते है जिससे आपको अच्छा कमीशन मिलेगा। इसमें आपको 35 रूपए प्रति PNR AC के लिए और 15 रूपए प्रति PNR स्लीपर के लिए मिलता है। अगर आपके पास किसी भी किस्म की दुकान है फिर भी आप IRCTC एजेंट बनने के लिए अप्लाई कर सकते है।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले
IRCTC एजेंट क्या है।
ट्रेन में सफर करने के लिए ट्रेन टिकट को लेना हो पड़ता है। कई लोग इसे IRCTC के पर्सनल आईडी यूजर है तो उससे बुक करते है अन्यथा किसी दुकान या कैफे वाले से बुक कराते है। अगर आप पर्सनल आईडी का इस्तेमाल करते है तो आप सिर्फ अपने या अपने परिवार के सदस्यों को ही ट्रेन टिकट बुक कर सकते है।
यदि आप अपने पर्सनल आईडी से दूसरों को टिकट बुक करते है तो IRCTC आपके ऊपर कड़ा action ले सकती है। जिससे आपको जेल भी हो सकता है या जुर्माना भी भरना पर सकता है। लेकिन वही एजेंट आईडी में ऐसा कुछ नहीं है।
IRCTC आपको एक ऑथराइज्ड एजेंट आईडी दे देती है जिससे आप अपने ग्राहकों का unlimited ट्रेन टिकट बुक कर सकते है। जिसके बदले मे आपको अच्छा कमीशन मिलता है। आप IRCTC एजेंट बनकर महीने में अच्छी खासी इनकम बना सकते है।
IRCTC एजेंट registration के लिए जरूरी चीजे।
आप अगर IRCTC एजेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपके पास किसी भी कंपनी का रिटेलर आईडी होनी चाहिए या आपके पास CSC होनी चाहिए। जिसके माध्यम से आपको IRCTC एजेंट बनाया जाएगा। IRCTC एजेंट registration लिए जरूरी दस्तावेज है आधार कार्ड, पेनकार्ड, एक ईमेल आईडी और एक मोबाइल नंबर जो पहले अभी भी IRCTC में दर्ज ना की गई हो।
साथ ही आप पहले से IRCTC le द्वारा ब्लैकलिस्टेड नहीं होने चाहिए। इसके साथ आपके पास टिकट बुक करने के लिए एक स्मार्ट फोन या लैपटॉप होना चाहिए जिससे आप टिकट की बोकिंग करेंगे।
IRCTC OTP आधारित / डोंगल आधारित एजेंट आईडी क्या है और फीस कितनी है।
OTP आधारित – एजेंट बनने के लिए आपको registration के वक्त चुनना होता है कि आप otp आधारित एजेंट आईडी लेना चाहते है या डोंगल आधारित। Otp आधारित एजेंट आईडी लेने से आप अपने मोबाइल से या लैपटॉप दोनों से ही ट्रेन का टिकट बुक कर सकते है।
इसमें टिकट बुक करते समय आपके द्वारा दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक IRCTC के तरफ से payment confirmation के लिए otp भेजा जाता है। जिसे कन्फर्म करने के बाद ही टिकट बुक हो पाता है। otp आधारित IRCTC agent I’d के लिए आपको 1199 रूपए देने होते है जो एक साल के लिए ही वैद्य होती है। एक साल पूरे होने के बाद आपको फिर दोबारा payment करके अपनी आईडी को रेन्यू करना होता है।
डोंगल आधारित – इसमें आपको IRCTC के तरफ से एक डोंगल पोस्ट के माध्यम से आपके पते पर भेज जाता है। डोंगल को आसान भाषा में कहें तो ये आपकी एजेंट आईडी का एक किस्म का पासवर्ड होता है जिसे बिना अपने लैपटॉप से connect किए कोई भी आपके एजेंट आईडी को एक्सेस नहीं कर सकता है। ये आपको IRCTC के तरफ से आपके आईडी के साथ लिंक करके दिया जाता है।
लेकिन जैसे डोंगल से ही पता चलता है कि इसका उपयोग आप सिर्फ लैपटॉप या कंप्यूटर से ही टिकट बुक कर सकते है। इसके लिए आपको 3499 रूपए का पेमेंट करना होता है जो एक साल के लिए ही वैद्य होगी। इसमें भी एक साल पूरे होने के बाद एजेंट आईडी का लाभ लेते रहने के लिए पेमेंट करके अपनी आईडी को रिन्यू करना होता है।
IRCTC agent kaise bane। IRCTC एजेंट रजिस्ट्रेशन कैसे करे
आपको IRCTC का एजेंट बनने के लिए किसी भी कंपनी का रिटेलर आईडी से अप्लाई करना होगा या आपके पास CSC (common service center) होना चाहिए। आज आपको हम spice money के रिटेलर आईडी से IRCTC एजेंट आईडी अप्लाई करना का process बताने वाले है। बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आप भी IRCTC एजेंट आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है और किन किन बातों का ध्यान रखेंगे जिससे आपका एजेंट आईडी ब्लॉक नहीं किया जाएगा।
Step 1. सबसे पहले आपको अपना spice money का ओपन कर लेना है। नीचे आपको स्क्रॉल करके चला जाना है आपको IRCTC का ऑप्शन मिलेगा उसपर आपको क्लिक कर देना है।
Step 2. अब आपको otp आधारित सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद अपने मोबाइल का IMEI नंबर देना होगा। अपने मोबाइल का IMEI नंबर देखने के लिए डायल करे *#06#
Step 3. IMEI नंबर डालकर terms को एक्सेप्ट करेंगे और paynow पर क्लिक करके पेमेंट कर देंगे। जिसके बाद आपको 2 से 3 दिन में IRCTC की तरफ से आपके ईमेल पर user I’d और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
Step 4. User I’d और पासवर्ड मिलने के बाद इसे एक्टिव करना होता है जिसे एक्टिव करने के लिए आपके ईमेल पर एक Otp IRCTC की तरफ से भेजा जाता है। आपको अपना IRCTC I’d 3 दिन में एक्टिव कर लेना होता है नही तो इसे कुछ समय के लिए लॉक कर दिया जाता है।
Step 5. I’d एक्टिव होने के 24 घंटे बाद आप अपने ग्राहकों का टिकट बुक कर सकते है।
ध्यान देने योग्य बातें।
IRCTC एजेंट registration के पहले अगर आपने IRCTC की पर्सनल आईडी इस्तेमाल करते है तो आपको सबसे पहले अपना प्रोफाइल लॉगिन करके अपने पेन कार्ड और आधार कार्ड को रिलीज कर देना होगा।
अगर आप पहले से IRCTC के द्वारा ब्लैकलिस्टेड है तो आप अप्लाई ना करे अन्यथा आपकी एप्लिकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
IRCTC एजेंट registration करते समय आपको ऐसा ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर देना होगा जो आपने पहले कभी IRCTC me इस्तेमाल नहीं किया है।
IRCTC एजेंट बनने के बाद आप अनगिनत टिकट बुक कर सकते है। लेकिन आपको अपना काम पूरी ईमानदारी से करना है किसी भी तरह की धोखेबाजी या फ्रॉड करने पर IRCTC आपकी आईडी को रद्द कर सकता है।
यह भी पढ़े – सभी लोग Secured Voter ID card Download या Reprint करे घर बैठे मोबाइल से सबसे आसान तरीका 2023