Investment tips 2023 । निवेश कैसे करे। पैसा निवेश करने के 3 सबसे आसान और सुरक्षित तरीका।

Spread the love

Investment tips 2023 – रोजमर्रा की जिंदगी में आप भी महंगाई से परेशान है और अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। तो आपको कुछ पैसे आने भविष्य के लिए कहीं ना कहीं निवेश जरूर करना चाहिए। अगर आप भी इसी चिंता में है कि Investment tips । निवेश कैसे करे।

तो आप निश्चिंत हो जाइए आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से पैसा निवेश करने के 3 सबसे आसान और सुरक्षित तरीका बताने वाले है। यूं तो मार्केट में बहुत सी कंपनियां है जिसके माध्यम से आप अलग अलग क्षेत्र में निवेश कर सकते है लेकिन आपको निवेश से पहले ये जानना जरूरी है कि आपका पैसा क्या सही जगह और अच्छी जगह निवेश हो रहा है कि नहीं।

भविष्य में ये निवेश आपको फायदा देगा कि नहीं। कोरोना महामारी के बाद से लोग अपने भविष्य को लेकर और भी चिंतित हो गए है जिससे अभी से लोग कुछ पैसा अलग अलग जगहों में निवेश करने लगे है। आपको 3 सबसे आसान और सुरक्षित जगह निवेश के लिए बताएंगे जिससे आपको भविष्य में काफी अच्छी राशि मिलेगी।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले

Investment tips 2023

Investment tips निवेश क्या है।

वर्तमान में अपने पैसा को भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए किसी वस्तु के लिए खर्च या किसी ऐसे स्थान या जगह में लगा देना जो आपको भविष्य में काफी मदद कर सके। आपको एक अच्छी राशि फ़ायदे के रूप में दे सके निवेश कहलाता है।


निवेश कई किस्म का हों सकता है। अगर आप अपना पैसा किसी बैंक के बांड के रूप में भी जमा करते है तो वो भी एक प्रकार का निवेश ही है। आप किसी कंपनी का शेयर यानी हिस्सेदारी खरीदते है। वो भी एक किस्म का निवेश है। आज कल सबसे प्रचलित है क्रिप्टो करेंसी में निवेश। Crypto currency में निवेश अचानक से बहुत से लोगो को रातो रात करोड़पती बना कर सभी निवेशकों को अपने तरफ़ आकर्षिक कर रही है। लेकिन जितना ज्यादा फायदा इसमें दिखाई देता है उससे कहीं ज्यादा इसमें रिस्क भी मौजूद है।

ऐसे बहुत से मामले सामने आए है जिसमे ज्यादा फायदा देख कर कई निवेशकों ने जल्दी अमीर होने के लिए अपना सारा पैसा crypto currency में निवेश कर दिया लेकिन मार्केट क्रैश होने के वजह से सारा पैसा डूब गया। ऐसे में आप भी परेशान है कि अपना पैसा कहा निवेश करे जो आपको अच्छी राशि भविष्य में दे सके तो आपको 3 सबसे आसान और सुरक्षित तरीका निवेश करने के लिए बताने वाले है।

बांड में करे निवेश। निवेश करने के लिए सबसे सुरक्षित और आसान जगह है बैंक आप बैंक में अपना पैसा बिना किसी परेशानी के और बिना रिस्क के आसानी से जमा करा सकते है। इसमें आपको अपना पैसा बांड के रूप में जमा करना होता है। जो किसी तय समय सीमा के लिए ही होता है।

इसमें आपको अपनी राशि का ब्याज भी तय रहता है कि आपको समय सीमा समाप्त होने के बाद कितनी राशि मिलेगी।
हां ये जरूर बात है कि इसमें आपको दूसरे निवेश के जगहों से थोड़े कम पैसे जरूर मिलेंगे लेकिन आपका पैसा बिल्कुल महफूज होगा इस बात कि भी गारंटी है।

इस क्रिप्टो करेंसी में करे निवेश।

आजकल कई मामले सामने आते है जिसमे बहुत से लोग क्रिप्टो करेंसी में अपना पैसा निवेश करके रातो रात अमीर हो रहे है। ये खबर आपने भी कई बार सुनी या पढ़ी जरूर होगी। ऐसे में आपका मन भी जरूर करता होगा कि अपनी किस्मत को एक बार आजमाना चाहिए।

लेकिन जितना फायदा इसमें दिखता है इससे कई ज्यादा खतरा भी रहता है। लेकिन आज हम आपको ऐसी क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताएंगे जिसमे आपका पैसा भविष्य में जरूर फायदा देगा। बिटकॉइन तो नहीं क्युकी सभी लोगो को पता है बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी ने जितना निवेशकों को फायदा दिया सबका हौसला बढ़ाया उससे कहीं ज्यादा आज इसकी वजह से लोग बर्बाद हो गए है।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में suncrypto app को इंस्टॉल कर लेना है।
Step 2. अब आपको अपना मोबाइल नंबर ओर पर्सनल details डालकर app में लॉगिन लेना होगा। उसके बाद आपको अपना पेन कार्ड और आधार कार्ड से KYC को पूरा कर लेना है।
ज्यादा जानकारी के लिए विडियो देखे (Click Here)

Step 3 . अब आप सफलता से अपने होम पेज पर आ जाएंगे। इसके बाद आपको इसमें किसी भी करेंसी को खरीदने के लिए पैसा डालना पड़ेगा। जिसके लिए आप Add fund पर क्लिक करके पैसा एड कर सकते है।
Step 4. अब आपको search box में शिबा लिखकर सर्च कर लेना है। शीबा अभी के समय में बहुत ही कम कीमत पर ज्यादा मात्र में मिलने वाली करेंसी में से एक है।
ठीक वैसे ही जैसे बिटकॉइन भी आजसे कुछ साल पहले 1 डॉलर में ज्यादा मात्रा में मिल जाते थे लेकिन आज इसकी कीमत कई हजार डॉलर में है।

Investment tips 2023

स्टॉक में करे निवेश।

स्टॉक भी निवेश के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। अगर आपने भी हर्षद मेहता की फिल्म देखी है तो आपको स्टॉक के बारे में तो पता ही होगा। अगर नहीं पता है तो निश्चिंत रहिए आपको पूरी जानकारी बताने वाले है। स्टॉक में निवेश यानी आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते है और उसे अपने मुताबिक कीमत ज्यादा होने पर बेच देते है।

जिससे आपको मुनाफा होता है। स्टॉक में निवेश आप थोड़े समय के लिए भी कर सकते है या अगर आप चाहे तो लंबे समय के लिए भी कर सकते है। ये निर्धारित करती है कंपनी के शेयर पर। अगर आपको लगता है कि कंपनी का शेयर कीमत कम होने वाली है तो आप अपने शेयर को आसानी से तुरंत बेच कर अपना पैसा ले सकते है।

Step 1. स्टॉक में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में upstox app को इंस्टॉल कर लेना है।
Step 2. अब आपको भी अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करके पर्सनल डिटेल देकर लॉगिन कर देना है।
Step 3. अब सबसे जरूरी काम आपको अपना पेन कार्ड आधार कार्ड वेरिफाई करके अपना KYC पूरा कर लेना है। KYC पूरा होने के बाद ही आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद व बेच सकते है।
Step 4. KYC पूरा होने के बाद आपको सर्च बॉक्स में जिस भी कंपनी का शेयर खरीदना है लिखकर सर्च करे। उसके बाद आपको कितना शेयर खरीदना है सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद पेमेंट करके अपना शेयर खरीद सकते है।

ध्यान देने योग्य बातें।


किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले आप कंपनी की आर्थिक स्तिथि के बारे में पूरी जानकारी अच्छी तरह से जान ले उसके बाद ही निवेश करे। अन्यथा आपके शेयर की कीमत कम हुई तो आपका पैसा डूब जाएगा। इसीलिए आप जिस शेयर के बारे में अच्छी तरह से जानते है उसी को खरीदे या इंटरनेट के माध्यम से उसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करले।


स्टॉक मे निवेश आप 100 रूपए से शुरू कर सकते है। आप छोटे रकम से शुरू करके ज्यादा अभ्यास होने पर ही ज्यादा कीमत वाले शेयर खरीदे।

यह भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account : Axis Bank में जीरो बैलेंस खाता खोलें जानिए संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक 2023


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *