Indusind bank zero balance account opening online – बीते दिन प्राइवेट सेक्टर की लिस्ट में मशहूर रहने वाली indusind Bank द्वारा एक नई जीरो बैलेंस खाता को लॉन्च कर दिया गया है। जिस खाते के माध्यम से सभी जीरो बैलेंस खाता की ईच्छा रखने वाले लोगो के लिए एक बहुत बढ़िया मौका मिला है। INDIE account opening online के साथ आपको एक मुफ्त वर्चुअल डेबिट कार्ड दिया जाता है। जिसके माध्यम से अपने बैंक खाते से आसानी से लेनदेन कर सकते है। साथ ही आपको इस बैंक खाते को खोलने के लिए किसी ब्रांच में जानें की आवश्यकता नहीं होती है
आप घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से अकाउंट ओपन कर सकते है। Indusind bank zero balance account opening online के बाद आपको अपने खाते में किसी मासिक अधिशेष राशि रखने की अवश्यकता नही पड़ती है। INDIE APP के माध्यम से आप किसी भी QR code से UPI payment भी कर सकते है। आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको Indusind bank zero balance account opening online से संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले
Indusind bank zero balance account opening online
Indusind bank zero balance account opening online के लिए आपको किसी भी ब्रांच में जाने की अवश्यकता नही होती है। आप घर बैठे ही अपने मोबाइल के माध्यम से खाता खोल सकते है और वीडियो KYC के माध्यम से अपने खाते की kyc को पूरा कर सकते है। Indie खाता से संबंधित सभी जानकारी अग्रलिखित प्रदान लिया गया है जैसे Indie खाता से क्या फायदे है और इसे कैसे घर बैठे ओपन कर सकते है।
Indusind bank zero balance account benefits in hindi
Indusind bank zero balance account opening online के पश्चात ग्राहकों को ₹500000 तक की तत्काल क्रेडिट सुविधा प्रदान की जाती है। जो ग्राहक आवश्यक के अनुसार राशि चुन सकते हैं और हर बार केवल उतनी ही राशि ले सकते हैं जितनी आवश्यकता होती है।
Indusind bank zero balance account opening online द्वारा indie ऐप सबसे पारदर्शी पुरस्कार कार्यक्रम भी प्रदान करता है जो अपने ग्राहकों को ई-कॉमर्स ब्रांडों में खरीदारी करने पर आकर्षक कैशबैक प्रदान करती है।
Indusind bank zero balance account opening online के पश्चात प्रति 100 रुपये 3% तक पुरस्कार अर्जित किया जा सकता है जिससे प्राप्त 1 रिवॉर्ड प्वाइंट का मूल्य 1 रूपए होगा।
साथ ही आप पुरस्कारों को ऐप से सीधे कैशबैक के लिए या रोमांचक सौदों या वाउचर के लाभ उठा सकते है और ग्राहक निरंतर आधार पर अपनी आवश्यकताओं के अनुसार उनके द्वारा चुने गए ब्रांडों को बदल भी सकते हैं।
INDIE इंडसइंड बैंक की सर्वोत्तम सुविधाएँ भी प्रदान करता है जैसे कि अपनी पसंदीदा खाता संख्या चुनना, एक उच्च-ब्याज वाला बचत खाता जो 6.75% तक प्रति वर्ष प्रदान करता है।
Indusind bank zero balance account opening online के साथ आप सावधि जमा जो प्रति वर्ष 7.85% तक का विशेष रिटर्न का भी लाभ उठा सकते है। ग्राहक अपनी सावधि जमा को बचत से भी जोड़ सकते हैं ताकि बचत शेष कम होने पर ग्राहक आसानी से सावधि जमा के साथ भुगतान कर सके तथा अन्यथा एफडी के उच्च रिटर्न का आनंद लेते रहें।
Indusind bank zero balance account opening online द्वारा बिना नंबर वाले डेबिट कार्ड भी ले सकते है ताकि ग्राहकों के कार्ड के विवरण ग्राहकों के भौतिक कार्ड पर दिखाई न दे सके और उनकी सुरक्षा बनी रहे।
Indusind bank zero balance account opening online करके आप अपने मोबाइल रिचार्ज बिजली का बिल समेत सभी का भुगतान एक ही अप के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – NuCash zero Balance Account Opening : Student के लिए लॉन्च हुआ नया सेविंग अकाउंट जानिए सभी जानकारी 2023
यह भी पढ़े – HDFC Bank zero balance account – HDFC बैंक में ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोले इस आसान तरीके से 2023
यह भी पढ़े – SBI Zero Balance Account Opening Online – जीरो बैलेंस खाता खोलना हुआ बच्चो का खेल मात्र 5 मिनट में घर बैठे।
यह भी पढ़े – Kotak Mahindra Zero Balance account – Free ATM, चेकबुक और पासबुक घर बैठे खाता खोले मात्र 2 मिनट में खोले।
INDIE account opening online eligibility
यदि आप ऑनलाइन बचत खाता खोलने की इच्छा रखते हैं तो आपको निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा जिसके सहायता से आप इंडसइंड बैंक में जीरो बैलेंस खाता घर बैठे आसानी से खोल सकते हैं। –
Indusind bank zero balance account opening online के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
साथी आवेदक के पास भारत सरकार द्वारा प्रमाणित सभी विद्या दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
इंडसइंड बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
Indusind bank zero balance account opening online के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना आवश्यक है जिससे ओटीपी सत्यापित किया जा सके।
Indusind bank zero balance account opening online required documents
आधार कार्ड
आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
पैन कार्ड
ईमेल आईडी
स्मार्टफोन
मोबाइल नंबर
इंटरनेट सुविधा
सादा कागज (हस्ताक्षर के लिए)
पैन (हस्ताक्षर के लिए)
INDIE account opening online in hindi
इंडसइंड बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले INDIE account opening online in hindi की प्रक्रिया बेहद ही आसान और सुविधाजनक है जिसे आप अग्रलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से खोल सकते हैं अन्यथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप लाइव प्रोसेस का वीडियो को देख सकते हैं INDIE account opening online in hindi की प्रकिया कुछ इस प्रकार है –
Step 1. Indusind bank zero balance account opening online के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके लिए यहां क्लिक करें (Click Here)
Step 2. लिक के माध्यम से इंडसइंड बैंक INDIE App इंस्टॉल कर लेना है। ओपन करने के पश्चात आपको कुछ परमिशन allow कर देना है
Step 3. अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी देना होगा जैसे पैन कार्ड संख्या, आधार संख्या, नाम, ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर इत्यादि।
Step 4. इसके पश्चात आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे वेरीफाई कर देना है।
Step 5. अब आपको अपने खाते की केवाईसी करने के लिए बोला जाएगा आप अपने संविधान अनुसार किसी भी समय का चुनाव कर सकते हैं।
Step 6. केवाईसी की प्रक्रिया पूरा करने के पश्चात आपको अपने जीरो बैलेंस खाते को चालू करने के लिए ₹2000 ऐड करने के लिए बोला जाएगा।
Step 7. खाता सक्रिय होने के पश्चात आप इसे किसी भी समय आसानी से निकाल सकते हैं आपका जीरो बैलेंस खाता सफलतापूर्वक चालू हो जाएगा।
Indusind bank video kyc online
आपको अपना खाता खोलते समय विडियो KYC प्रकिया के दौरान अपना ओरिजिनल पैन कार्ड आधार कार्ड बैंक के अधिकारियों को दिखाना पड़ता है। इसके साथ ही आपको जैसे पैन कार्ड के उपर हस्ताक्षर किया गया है एक सादा पेज पर करके दिखाना होता है।
विडियो KYC के दौरान ध्यान रहे कैमरा मे को दूसरा व्यक्ति नहीं आना चाहिए। साथ ही विडियो KYC की प्रक्रिया शांत जगह होना चाहिए ताकि आपकी सारी बाते बैंक के अधिकारियों को सुनाई दे सके। बैंक के अधिकारियों द्वारा आपसे कुछ पर्सनल जानकारी पुष्टि के लिए पूछी जा सकती है।
आपसे किसी तरह का को मोबाइल ओटीपी नहीं मांगा जाएगा। वीडियो KYC दौरान आपने फोन कट हो जाता है। तब आपको फिर दोबारा उसी लिंक पर क्लिक करके तुरंत जाना है। लिंक expire होने पर आपको दोबारा लिंक के लिए request करना होता है।
What is Indie from indusind Bank
इंडसइंड बैंक ने ग्राहकों आकर्षित करने के लिए INDIE नाम से एक zero balance खाता पेश किया। INDIE इंडसइंड बैंक का एक नया मोबाइल बैंकिंग ऐप है जो उन ग्राहकों को पूरी तरह से अलग अनुभव प्रदान करता है जो डिजिटल रूप से खाता खोलने की इच्छा रखते हैं और एक उत्कृष्ट डिजिटल अनुभव की तलाश में हैं। Indie ऐप अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करता है। ऐप अल्ट्रा फ्लेक्सिबल सर्विस सहित कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है जिन्हें उपयोगकर्ता अपनी आवश्यकताओं के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
Can I open zero balance account in indusind bank
जी हां आप इंडसइंड बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले indie खाते का लाभ उठा सकते हैं जो पूरी तरह zero balance खाता है।
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – axis bank zero balance account : Axis Bank infinity Zero Balance Account Open Online 2023।